उत्तरकाशी: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से बीते दिन एक भयानक तस्वीर सामने आई है. दरअसल भुक्की गांव के समीप जंगल में लगातार बारिश के चलते गधेरा उफान पर आ गया. इस दौरान गश्त करने वाले एसडीआरएफ के जवानों ने अपने मोबाइल में इस डरावनी तस्वीर को कैद कर लिया.
बीते दिन जिले में तेज बारिश के कारण भटवाड़ी ब्लॉक के भुक्की के सामने एक सैलाब की तस्वीर सामने आई है. एसडीआरएफ के जवानों ने बताया कि भुक्की के समीप जंगल मे एक गधेरा उफान पर आ गया. जिसकी वजह से काफी मलबा बहकर नीचे आ गया.
ये भी पढ़ें: प्रधान संगठन के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री का प्रताप रावत पहुंचे मनेरी गांव, लोगों ने किया भव्य स्वागत
जानकारी के अनुसार सैलाब बहुत ज्यादा तेज था और सीधे भागीरथी नदी में जा समाया. बताया जा रहा है कि अगर सैलाब कहीं किसी बस्ती के पास आ जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था.