उत्तरकाशी: जिले में फिट उत्तरकाशी मूवमेंट शुरू होने जा रहा है. नए एसपी मणिकांत मिश्र ये अभियान शुरू करने जा रहे हैं. पहले चरण में पुलिस के जवानों और अधिकारियों को फिटनेस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा. इस अभियान में उत्तरकाशी पुलिस PT with Music के साथ अपने शरीर का वजन घटाएगी.
एसपी मणिकांत मिश्र ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा समाज को सुरक्षा और अन्य सेवाएं दी जाती हैं. इसके लिए बहुत आवश्यक है कि पुलिसकर्मी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हों. इसके लिए 7 फरवरी के बाद उत्तरकाशी पुलिस के सभी थानों और चौकियों में फिट उत्तरकाशी मूवमेंट शुरू किया जाएगा. इस मूवमेंट के तहत उत्तरकाशी पुलिस के जवानों को स्थानीय स्तर के व्यायाम शिक्षक PT with Music प्रशिक्षण करवाया जाएगा. ऑनलाइन योग क्लास भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: सेना के फर्जी दस्तावेज-पासपोर्ट मामला: 5 प्लेसमेंट कंपनियों सहित 150 लोगों पर कसेगा शिकंजा
एसपी मणिकांत मिश्र ने कहा कि पहले इस मूवमेंट के तहत उत्तरकाशी के जवानों और अधिकारियों को फिट करवाया जाएगा. परिणाम देखने के बाद सिविल और अन्य स्थानीय लोगों को इससे जोड़कर अपने स्वास्थ्य और शारीरिक, मानसिक रूप से फिट होने के लिए जोड़ा जाएगा. एसपी मणिकांत मिश्र ने कहा कि फिट उत्तरकाशी मूवमेंट की अगुवाई वो स्वयं करेंगे. जिससे कि प्रत्येक पुलिसकर्मी इस अभियान से जुड़ा रहे.