ETV Bharat / state

सर्दी में भी धधक रहीं वरुणावत की पहाड़ी, आग बस्ती के लिए बन रही खतरा - उत्तरकाशी पहाड़ी आग

शहर में सर्दी के दिनों में जंगलों में आगजनी का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

वरुणावत की पहाड़ी पर लगी आग
वरुणावत की पहाड़ी पर लगी आग
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 6:46 PM IST

उत्तरकाशीः सर्दी के सितम के बीच इलाके के जंगलों में आगजनी की खबर सामने आई है. पिछले दो -तीन दिनों से सिरोर और कामर गांव के जंगलों में आग लगी है. वहीं, रविवार को जनपद मुख्यालय से सटी वरुणावत पहाड़ी के जंगलों में भी भीषण आग लग गई. ये आग धीरे-धीरे गोफ़ियार और भटवाड़ी रोड बस्ती की ओर बढ़ रही है. हालांकि, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

रविवार दोपहर बाद अचानक जनपद मुख्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर वरुणावत की पहाड़ी के जंगलों में आग धधक उठी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी है. लेकिन सूखी सर्दी के बीच जंगलों में आग बेकाबू होकर फैल रही है. जिस कारण अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग बस्ती तक पहुंचकर जानमाल को नुकसान पहुंचा सकती है.

सर्दी में भी धधक रहीं वरुणावत की पहाड़ी.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस को छोटे बेटे पर शक

उधर, वन विभाग के कर्मचारी पेड़ और घास की टहनियों के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बाड़ाहाट रेंज अधिकारी रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि वरुणावत पहाड़ी पर आग की सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए मौके पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

बहरहाल, वनाग्नि के लिए आने वाले करोड़ों के बजट का धरातल पर किसी प्रकार का प्रयोग नहीं देखने को मिल रहा है. बल्कि वन कर्मी प्राकृतिक संसाधनों से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

उत्तरकाशीः सर्दी के सितम के बीच इलाके के जंगलों में आगजनी की खबर सामने आई है. पिछले दो -तीन दिनों से सिरोर और कामर गांव के जंगलों में आग लगी है. वहीं, रविवार को जनपद मुख्यालय से सटी वरुणावत पहाड़ी के जंगलों में भी भीषण आग लग गई. ये आग धीरे-धीरे गोफ़ियार और भटवाड़ी रोड बस्ती की ओर बढ़ रही है. हालांकि, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

रविवार दोपहर बाद अचानक जनपद मुख्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर वरुणावत की पहाड़ी के जंगलों में आग धधक उठी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी है. लेकिन सूखी सर्दी के बीच जंगलों में आग बेकाबू होकर फैल रही है. जिस कारण अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग बस्ती तक पहुंचकर जानमाल को नुकसान पहुंचा सकती है.

सर्दी में भी धधक रहीं वरुणावत की पहाड़ी.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस को छोटे बेटे पर शक

उधर, वन विभाग के कर्मचारी पेड़ और घास की टहनियों के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बाड़ाहाट रेंज अधिकारी रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि वरुणावत पहाड़ी पर आग की सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए मौके पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

बहरहाल, वनाग्नि के लिए आने वाले करोड़ों के बजट का धरातल पर किसी प्रकार का प्रयोग नहीं देखने को मिल रहा है. बल्कि वन कर्मी प्राकृतिक संसाधनों से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 20, 2020, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.