ETV Bharat / state

गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में अचानक लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू - उत्तरकाशी दमकल विभाग

Fire broke out in Gangotri National Park area गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के देवगाढ़ के जंगल में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. हादसे में लाखों की वन्य संपदा जलकर राख हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 7:45 PM IST

गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में अचानक लगी आग

उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में अचानक आग लग गई है. जिससे खेलू के पेड़, भोजपत्र और अन्य बेस कीमती वन्य संपदा जलकर राख हो गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वन कर्मियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि कुछ पेड़ों के मुंडों पर आग लगी है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, आग कैसे लगी इसको लेकर वन विभाग भी हैरान है.

देवगाढ़ के जंगल में भड़की आग: गंगोत्री क्षेत्र में सामान्य तौर पर मौसम ठंडा रहता है. शनिवार सुबह को भी वहां अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसी बीच कनखू वेरियर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवगाढ़ के जंगल में आग भड़क उठी और धुंए के गुब्बार उठने लगे.

लाखों की वन्य संपदा जलकर राख: जिससे कनखू वेरियर में तैनात वन कर्मियों की नौ सदस्यीय टीम मौके के लिए रवाना हुई. वन कमी मौके पर पहुंचते और आग पर नियंत्रण पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिससे वन क्षेत्र में स्थित खेलू के दर्जनों पेड़, भोजपत्र और देवदार सहित अन्य लाखों रुपये की वन्य संपदा जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें: कांवड़िए की चलती बाइक बनी आग का गोला, पुलिस ने पाया बमुश्किल काबू, देखें वीडियो

गंगोत्री पार्क क्षेत्र में आगजनी की पहली घटना: वन कर्मी राजवीर रावत ने बताया कि दोपहर तक नीचले स्तर की आग को बुझा दिया गया है. अब आग केवल टॉप पर है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल के मुताबिक गंगोत्री पार्क क्षेत्र में यह पहली घटना है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग, चालक और कर्मचारी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में अचानक लगी आग

उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में अचानक आग लग गई है. जिससे खेलू के पेड़, भोजपत्र और अन्य बेस कीमती वन्य संपदा जलकर राख हो गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वन कर्मियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि कुछ पेड़ों के मुंडों पर आग लगी है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, आग कैसे लगी इसको लेकर वन विभाग भी हैरान है.

देवगाढ़ के जंगल में भड़की आग: गंगोत्री क्षेत्र में सामान्य तौर पर मौसम ठंडा रहता है. शनिवार सुबह को भी वहां अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसी बीच कनखू वेरियर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवगाढ़ के जंगल में आग भड़क उठी और धुंए के गुब्बार उठने लगे.

लाखों की वन्य संपदा जलकर राख: जिससे कनखू वेरियर में तैनात वन कर्मियों की नौ सदस्यीय टीम मौके के लिए रवाना हुई. वन कमी मौके पर पहुंचते और आग पर नियंत्रण पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिससे वन क्षेत्र में स्थित खेलू के दर्जनों पेड़, भोजपत्र और देवदार सहित अन्य लाखों रुपये की वन्य संपदा जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें: कांवड़िए की चलती बाइक बनी आग का गोला, पुलिस ने पाया बमुश्किल काबू, देखें वीडियो

गंगोत्री पार्क क्षेत्र में आगजनी की पहली घटना: वन कर्मी राजवीर रावत ने बताया कि दोपहर तक नीचले स्तर की आग को बुझा दिया गया है. अब आग केवल टॉप पर है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल के मुताबिक गंगोत्री पार्क क्षेत्र में यह पहली घटना है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग, चालक और कर्मचारी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

Last Updated : Nov 4, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.