उत्तरकाशी: गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के सौड़ बीट के हलटाड़ी में कैल का पेड़ काट रहे एक शख्स और उसके दो बेटों ने गश्त कर रहे वनकर्मियों पर हमला कर दिया. घटना के दौरान वनकर्मियों के पीछे कुत्ता भी दौड़ाया, जिसमें एक वनकर्मी घायल हो गया. घटना की सूचना वनकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी और जंगल में पेड़ काट रहे आरोपियों के खिलाफ मोरी थाने में तहरीर दी.
गोविंद वन्यजीव विहार के सूपिन रेंज अधिकारी जेपी गौड़ ने बताया कि बीती शनिवार रात विभाग के उपनलकर्मी अरुण शेखर और मेंबर सिंह सौड़ बीट के हलटाड़ी में रात्रि गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें जंगल में कटर की आवाज सुनाई दी. आवाज के आधार पर जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर दणगण गांव निवासी ज्ञानशू लाल और उनके दो बेटे जगदीश लाल और विजू लाल कैल का पेड़ काट रहे थे. जब वनकर्मियों ने उन्हें रोका तो तीनों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बड़कोट-यमुनोत्री एनएच पर भूस्खलन से धंसी सड़क, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग
हमले के बाद आरोपी पिता पुत्रों ने वनकर्मियों के पीछे कुत्ता भी दौड़ाया. इस दौरान वनकर्मी मेंबर सिंह घायल हो गया. साथ ही उनका वॉकी-टॉकी भी जंगल में गिर गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वनकर्मियों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी और रविवार को तीनों पिता-पुत्रों के खिलाफ मोरी थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की. वनकर्मियों की तहरीर पर मोरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.