उत्तरकाशी: देवभूमि में बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में गिरावट जारी है. उत्तरकाशी जिले की बात करें तो यहां जनजीवन अभी भी जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है. खून जमा कर देने वाली इस ठंड में स्कूली बच्चों के लिए भी बर्फ के बीच पढ़ाई करना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. हालात ये हो गई है कि ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है.
उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों जिनमें उपला टकनौर क्षेत्र के सुक्की, धराली, हर्षिल, पुराली और जसपुर आदि गांव में अभी भी 2 से 3 फीट बर्फ जमी है. इस कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है.
पढ़ेंः बर्फबारी से देवभूमि में बढ़ी पर्यटकों की आमद, युवा तलाश रहे साहसिक खेलों की संभावना
वहीं, इन सब के बीच सबसे ज्यादा दिक्कत में प्राथमिक विद्यालयों के नौनिहालों हैं. कड़ाके की ठंड के बीच पठन-पाठन में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं. सर्दियों में स्कूलों में उचित व्यवस्थाएं न होने के कारण उनका ठंड से बुरा हाल है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुक्की की एक छात्रा का कहना है कि उनके गांव में बहुत अधिक बर्फबारी हुई है. ऐसे में अत्यधिक ठंड होने के कारण उनके हाथ-पांव भी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं.