उत्तरकाशी: जनपद में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर की असर देखने को मिला है. गणेशपुर के सेरा नामे तोक में खेतों में झूल रही हाईटेंशन विद्युत लाइनों को सोमवार को विधुत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ठीक किया. साथ ही पोल भी ठीक किये गए. बता दें, सेरा नामे तोक में खेतों में झूल रही बिजली की तारें वर्षों से झूल रहीं थीं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
बता दें, बीते गुरुवार को ईटीवी भारत ने गणेशपुर में खेतों के ऊपर झूल रहे हाईटेंशन तारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा' नाम से ग्रामीणों की समस्या और ग्राम प्रधान सुनील नेगी की शिकायत पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर में ग्राम प्रधान का कहना था कि गणेशपुर गांव के सेरा नामे तोक में पूरे गांव की खेती की सिंचाई की जाती है. जहां पर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं. साथ ही हाईटेंशन लाइनें खेतों में झूल रही हैं. 33 केवी की हाईटेंशन लाईन कभी भी ग्रामीणों के लिए खतरा बन सकती हैं.
पढ़ें- गणेशपुर में खेतों के ऊपर झूल रहे हाईटेंशन तार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जिला प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेकर विधुत विभाग को जल्द ही लाइन ठीक करने के निर्देश दिए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सोमवार को गणेशपुर के सेरा नामे तोक में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पोल और लाइनों को ठीक किया है, जिससे कि ग्रामीणों को भविष्य में में किसी प्रकार की परेशानी न हो.