उत्तरकाशी: जनपद के मोरी विकासखंड और हिमाचल बॉर्डर सहित यमुना घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार भूकंप के झटकों की कहीं पर भी सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र मोरी और हिमाचल बॉर्डर के जंगलों में बताया जा रहा है. उत्तरकाशी जनपद जोन 5 में होने के कारण भूकम्प के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है.
-
An earthquake of magnitude 3.5 occurred in Uttarkashi, Uttarakhand at 9 pm today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) September 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake of magnitude 3.5 occurred in Uttarkashi, Uttarakhand at 9 pm today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) September 21, 2020An earthquake of magnitude 3.5 occurred in Uttarkashi, Uttarakhand at 9 pm today: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) September 21, 2020
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के सुदूर मोरी विकासखंड और हिमाचल बॉर्डर और यमुना घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. आपदा प्रबधंन अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र सोमवार रात 9 बजे मोरी-हिमाचल बॉर्डर के वन क्षेत्र में रहा.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया और भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 50 किलोमीटर उत्तर में था.
पढ़ें- IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि इस संबंध में सभी तहसीलों और थाना चौकियों से दूरभाष और सेटेलाइट के जरिए जानकारी ली गई है. कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किये गए. उन्होंने बताया जनपद में स्थिति सामान्य है. बता दें पिछले साल भी उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के छोटे झटके महसूस किए गए थे.