उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय पर शनिवार रात 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता कम 3.1 मापी गई, लेकिन दहशत में आए लोग रात को ही अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. लोगों कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. इसका केंद्र जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से पांच किलोमीटर दूर था.
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान भी तत्काल आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और हालात का जायजा लिया. आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार फिलहाल कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अफसरों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
पढ़ें- अब कैश का न होने का नहीं चलेगा बहाना, पुलिस ई-चालान मशीन से वसूलेगी जुर्माना
जोन-5 में पड़ने वाला उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. बता दें कि हाल ही में पिथौरागढ़ में भी 3.8 रिक्टर का भूकंप आया था। अधिक गहराई में होने से भूकंप के झटका महसूस नहीं हुआ.