ETV Bharat / state

महीने भर से ठप है पेट्रोल पंप पर सप्लाई, वाहनों को धक्का मार रहे लोग - उठानी पड़ रही है

पुरोला रोड पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर एक माह से अधिक समय से पेट्रोल व डीजल की सप्लाई बाधित है. जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

उठानी पड़ रही है परेशानी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 8:56 AM IST

उत्तरकाशी:पुरोला रोड पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर एक माह से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बाधित है. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. लोगों की शिकायत है कि कास्तकारों के तैयार सेब व टमाटरों को मंडी तक पहुंचानें वाले ट्रकों को तेल नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन पेट्रोल पम्प की सुध लेने को तैयार नहीं है.

लोगों ने बताया कि पेट्रोल न होने से आये दिन बाइक सवार अपनी बाइकों को धक्का मारकर पम्प पर पहुंचते हैं. जहां से उन्हें पेट्रोल उपलब्ध न होने पर निराश लौटना पड़ता है. लोगों को मजबूरन एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है .

उठानी पड़ रही है परेशानी

वहीं पेट्रोल पंप के मैनेजर सुशील कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग और अन्य सरकारी विभागों पर 18 से 20 लाख रुपये का बकाया है. इसके बाद भी विभाग पैसे देने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिस वजह से सप्लाई बाधित हो गई है. प्रशासन की तरफ से अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोग जल्द ही सडकों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे .

उत्तरकाशी:पुरोला रोड पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर एक माह से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बाधित है. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. लोगों की शिकायत है कि कास्तकारों के तैयार सेब व टमाटरों को मंडी तक पहुंचानें वाले ट्रकों को तेल नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन पेट्रोल पम्प की सुध लेने को तैयार नहीं है.

लोगों ने बताया कि पेट्रोल न होने से आये दिन बाइक सवार अपनी बाइकों को धक्का मारकर पम्प पर पहुंचते हैं. जहां से उन्हें पेट्रोल उपलब्ध न होने पर निराश लौटना पड़ता है. लोगों को मजबूरन एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है .

उठानी पड़ रही है परेशानी

वहीं पेट्रोल पंप के मैनेजर सुशील कुमार का कहना है कि चुनाव आयोग और अन्य सरकारी विभागों पर 18 से 20 लाख रुपये का बकाया है. इसके बाद भी विभाग पैसे देने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिस वजह से सप्लाई बाधित हो गई है. प्रशासन की तरफ से अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोग जल्द ही सडकों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे .

Intro:एंकर-पुरोला के इंडेन ऑयल के पैट्रोल पंप पर एक माह से अधिक समय से पैट्रोल व डिजल की स्पलाई बाधित हो रखी है। जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड रहा है।वहीं घाटी के कास्तकारों की तैयार सेब व टमाटरों को मंडी तक पहुंचानें वाले ट्रकों को भी तेल नहीं मिल रहा जिस वजह से कास्तकारों को भी भारी नुकसान उठान पड रहा लेकिन प्रशासन पैट्रोल पंप की सुध लेने को तैयार नहीं ।Body:विओ१- घाटी में इन्डेन ऑयल का ये पंप स्पलाई की वजह से आये दिन बन्द रहता है जिससे आम जन जिवन के रप्तार का पहिया थम सा जाता है ।आम जन की शिकायत है कि कास्तकारों को जब मंडी तक अपनें उत्पाद पहुंचानें होते हैं तब यहां स्पलाई बन्द रहती है ।वहीं प्रशासन के नुमांइनेंदे चुप बैठ कर तमाशबिन बन बैठे हैं
बाईट- धिरेन्द्र नेगी( स्थानिय निवासी)
बाईट- अजय रिंगजे( स्थानिय निवासी)
विओ२- पैट्रोल न होनें से आये दिन बाईक सवार अपनी बाईकों में धक्का मार कर पंप पर पहुंचते हैं जहां से वापस निरास ही होना पड रहा है , लोगों को मजबुरन एक लिटर पैट्रोल के लिये १०० रुपये का भुगतान करना पड रहा है । वहीं पैट्रोल पंप के मैनेजर सुशिल कुमार का कहना है कि ऐल्कशन कमिशन व अन्य सरकारी विभागों पर १८ से २० लाख रुपये पंप का पैट्रोल व डिजल का उधारी फंसा है लेकिन विभाग उधार देने का नाम नहीं ले रहा जिस कारण बार बार स्पलाई बाधित हो रखी है
बाईट- गजेन्द्र चौहान ( स्थानिय निवासी)Conclusion:विओ३- यदी शासन प्रशासन बन्द पडे पंप की सुध नहीं लेता तो लोग जल्द ही सडकों पर उतरनें को मजबुर हो जायेगी और कास्तकारों की फसलें भी खेतों पर पकती रहेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.