उत्तरकाशी: पुरोला थाना क्षेत्र के डामटा से पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब एक किलो अफीम बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को डामटा के समीप रिखाऊ गांव की सड़क से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर रात पुरोला थाने की डामटा चौकी की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी चेकिंग के दौरान रिखाऊ जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति को रोका गया. वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस जवानों ने भागकर व्यक्ति को पकड़ा. उसने पूछताछ में अपना नाम दर्शन सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी ग्राम ग्वाल,मोरी (45) बताया है.
बता दें, आरोपी के पास से पुलिस ने एक किलो अफीम बरामद की है. पुलिस के अनुसार जिसका बाजार मूल्य करीब ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/17 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें- रुड़की में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत
हिमाचल तक फैले हो सकते हैं तार: एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी इस अफीम को बेचने के लिए सांकरी और नैटवाड़ ले जा रहा था. इसके साथ यह भी जानकारी और जांच की जा रही है कि यह अफीम की तस्करी के तार कहां से जुड़े हैं. पुलिस अनुमान लगा रही है यह नेटवर्क हिमाचल प्रदेश तक फैला हो सकता है, जिसके लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.