उत्तरकाशी: जनपद के डुंडा ब्लॉक के ब्रह्मखाल-ओल्या मोटर मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक जेसीबी मशीन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए. जिनको निजी वाहन से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, मृतक के शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
आपदा प्रबधंन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर एक जेसीबी ब्रह्मखाल-ओल्या मोटर मार्ग पर पहाड़ी कटिंग के लिए जा रही थी. तभी अचानक मालना के समीप जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें चालक जेसीबी के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जेसीबी चालक का नाम मनीष सिंह नेगी (27) पुत्र इलम सिंह निवासी पटारा उत्तरकाशी है.
पढ़ें-कोर्ट के आदेश पर हजारों लीटर शराब की गयी नष्ट, 21 वाहन भी हुए नीलाम
हादसे में घायल
- दीपचंद (50) पुत्र सहदेव सिंह, निवासी बारसू, उत्तरकाशी.
- सौरभ सिंह (23) पुत्र मुर्तीलाल, निवासी मसोन, उत्तरकाशी.
- उत्तम पंवार(33) पुत्र रविन्द्र सिंह, निवासी कंसेंण, उत्तरकाशी.