उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय से 4 किमी दूर गंगोत्री हाईवे के निचले हिस्से में बसी बस्ती के ग्रामीणों को एक साल से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ऑल वेदर रोड की वजह से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन अभी तक न तो पेयजल लाइन की मरम्मत की गई है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
ग्रामीणों ने कई बार इसको लेकर जल संस्थान और सड़क निर्माणदायी संस्था को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं. जबकि इस संबंध में कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को लिखित शिकायत भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने देर रात बिंदाल चौकी का किया औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में खलबली
ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान करीब 20 से 25 परिवारों की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. उसके बाद से अभी तक पेयजल लाइन ठीक नहीं हो पाई है. ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति के लिए अन्य साधनों या अन्य जगहों से पानी लानी पड़ती है.
ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान के अधिकारियों और ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उसके बाद भी कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.