ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के कई एंट्री प्वाइंट सील, आवश्यक सेवाओं के लिए नए नियम - dm took a review meeting of departmental officers in uttarkashi

उत्तरकाशी के कई एंट्री प्वाइंट को बंद करने का फैसला लिया गया है. अब जिले में सिर्फ आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ही एंट्री मिलेगी.

meeting
बैठक
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:58 PM IST

उत्तरकाशी: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. जिसको देखते हुए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक मे डीएम ने निर्देशित किया कि उत्तरकाशी जनपद को जोड़ने वाले तीन एंट्री प्वाइंट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए. वहां से किसी भी प्रकार के वाहनों या व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी. मात्र चिन्यालीसौड़ और डामटा एंट्री प्वाइंट ही आपातकालीन स्थिति और आवश्यक सेवाओं के लिए खुले रहेंगे.

डीएम ने बैठक में कहा कि उत्तरकाशी जनपद के तीन एंट्री प्वाइंट मोरी, स्यांसु पुल और धौंतरी को पूर्णत बंद किया जाए. साथ ही दो एंट्री प्वाइंट चिन्यालीसौड़ और डामटा से देहरादून या अन्य स्थानों से कोई आपातकालीन स्थिति में आता है. तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही उन पर पैनी नजर रखी जायेगी.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों को मिली 'कोरोना वॉर किट', अब ड्यूटी के दौरान खुद को रख सकेंगे सुरक्षित

डीएम आशीष चौहान ने कहा कि जो भी आवश्यक सेवा के वाहन आ रहे हैं, उन्हें एक ही स्थान पर सामान उतारने की अनुमति दी जाएगी. जिससे आवश्यक सेवा के वाहनों के चालक और परिचालक इधर-उधर न जा सकें. साथ ही वहां पर प्रतिदिन उनका मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

उत्तरकाशी: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. जिसको देखते हुए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक मे डीएम ने निर्देशित किया कि उत्तरकाशी जनपद को जोड़ने वाले तीन एंट्री प्वाइंट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए. वहां से किसी भी प्रकार के वाहनों या व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी. मात्र चिन्यालीसौड़ और डामटा एंट्री प्वाइंट ही आपातकालीन स्थिति और आवश्यक सेवाओं के लिए खुले रहेंगे.

डीएम ने बैठक में कहा कि उत्तरकाशी जनपद के तीन एंट्री प्वाइंट मोरी, स्यांसु पुल और धौंतरी को पूर्णत बंद किया जाए. साथ ही दो एंट्री प्वाइंट चिन्यालीसौड़ और डामटा से देहरादून या अन्य स्थानों से कोई आपातकालीन स्थिति में आता है. तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही उन पर पैनी नजर रखी जायेगी.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों को मिली 'कोरोना वॉर किट', अब ड्यूटी के दौरान खुद को रख सकेंगे सुरक्षित

डीएम आशीष चौहान ने कहा कि जो भी आवश्यक सेवा के वाहन आ रहे हैं, उन्हें एक ही स्थान पर सामान उतारने की अनुमति दी जाएगी. जिससे आवश्यक सेवा के वाहनों के चालक और परिचालक इधर-उधर न जा सकें. साथ ही वहां पर प्रतिदिन उनका मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.