उत्तरकाशी: मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत के मामले में डीएम आशीष चौहान ने एसडीएम बड़कोट और सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने अधिकारियों से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बता दें कि, प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था और धरने पर बैठे थे. जिला प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरने को खत्म कराया था.
वहीं, परिजनों ने एसडीएम बड़कोट को डॉक्टरों के खिलाफ एक लिखित शिकायत पत्र भी दिया है. जिसमें डॉक्टरों की लापरवाही का जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें: आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेंगे 'जंग'?
मेनोल इलाके की बबली देवी को डिलीवरी के लिए सीएचसी नौगांव में भर्ती करवाया गया था. जहां नॉर्मल प्रसव होने के बाद उसकी मौत हो गई थी. सीएचसी की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि रावत ने कहा कि प्रसूता की मौत अधिक रक्तस्राव होने के कारण हुआ है.