ETV Bharat / state

डीएम अभिषेक रुहेला ने की बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा - DM Abhishek Ruhela

जिलाधिकारी (District Magistrate Abhishek Ruhela) ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा (Review of progress of twenty point program) की. इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने विकास योजनाओं के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने गुणवत्ता और सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने की बात कही.

Etv Bharat
डीएम अभिषेक रुहेला ने की बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 1:11 PM IST

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (District Magistrate Abhishek Ruhela ) ने जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवाई को सड़क निर्माण कार्यों एवं जल निगम व जल संस्थान को जल जीवन मिशन में लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. डीएम ने परियोजना अधिकारी स्वजल का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीडीओ को दिए.

डीएम अभिषेक रुहेला ने बाल विकास एवं वन विभाग को बी से ए श्रेणी में आने के निर्देश दिए. बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ए श्रेणी में 28 विभाग, बी श्रेणी में 2 सी में 1 और डी श्रेणी में 2 विभाग है. जिला योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो योजनाएं स्वीकृत हो गईं हैं, उन योजनाओं के लिए धन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाये. इसके लिए अर्थ एवं संख्या विभाग को डिमांड भेजी जाये. साथ ही जिन चालू कार्यों के लिए धनराशि आवंटित हुई है उन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
पढे़ं- मैन वर्सेज वाइल्ड पर वन मंत्री सुबोध उनियाल का अजीब बयान, 'अंधेरे में घर से बाहर न निकलें'

जिलाधिकारी ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जिला कार्यालय से भेजी गई विभिन्न विभागों से सम्बंधित शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई. विभागों को भेजी गई 669 शिकायतों एवं समस्याओं के सापेक्ष 249 का निस्तारण किया गया. जिलाधिकारी ने शेष समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सरोकार से जुड़ी सामान्य सेवाओं की गुणवत्ता पर जो प्रभाव डाल रही है, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (District Magistrate Abhishek Ruhela ) ने जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवाई को सड़क निर्माण कार्यों एवं जल निगम व जल संस्थान को जल जीवन मिशन में लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. डीएम ने परियोजना अधिकारी स्वजल का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीडीओ को दिए.

डीएम अभिषेक रुहेला ने बाल विकास एवं वन विभाग को बी से ए श्रेणी में आने के निर्देश दिए. बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ए श्रेणी में 28 विभाग, बी श्रेणी में 2 सी में 1 और डी श्रेणी में 2 विभाग है. जिला योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो योजनाएं स्वीकृत हो गईं हैं, उन योजनाओं के लिए धन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाये. इसके लिए अर्थ एवं संख्या विभाग को डिमांड भेजी जाये. साथ ही जिन चालू कार्यों के लिए धनराशि आवंटित हुई है उन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
पढे़ं- मैन वर्सेज वाइल्ड पर वन मंत्री सुबोध उनियाल का अजीब बयान, 'अंधेरे में घर से बाहर न निकलें'

जिलाधिकारी ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जिला कार्यालय से भेजी गई विभिन्न विभागों से सम्बंधित शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई. विभागों को भेजी गई 669 शिकायतों एवं समस्याओं के सापेक्ष 249 का निस्तारण किया गया. जिलाधिकारी ने शेष समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सरोकार से जुड़ी सामान्य सेवाओं की गुणवत्ता पर जो प्रभाव डाल रही है, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.