ETV Bharat / state

12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानों का प्रदर्शन, 21 जुलाई से उग्र आंदोलन की चेतावनी - Demonstration of village heads on 12 point demands

रुद्रपुर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Demonstration of village heads on 12 point demands
रुद्रपुर
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 5:57 PM IST

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/चमोली/रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों का कहना है कि जब तक उनकी 12 सूत्रीय मांगों को सरकार मान नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 दिन से प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने सोमवार को विकास भवन के गेट पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखंड के आह्वान पर जिले के सभी ग्राम प्रधान सुबह 10 बजे विकास भवन परिसर में धरना देने के लिए पहुंचे. इस दौरान ग्राम प्रधानों को गेट पर ही रोक दिया गया. इससे नाराज ग्राम प्रधानों ने गेट पर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

ग्राम प्रधानों की मांग है कि सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर को 2,500 रुपये प्रतिमाह ग्राम पंचायत से दिए जाने का आदेश वापस लिया जाए. साथ ही 15वें वित्त में हो रही कटौती पर रोक लगाने, 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू करने, ग्राम प्रधानों का 1,500 मानदेय बढ़ाकर 10,000 करने एवं 5,000 मासिक पेंशन की जाए.

ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर ने कहा कि वो लोग लंबे समय से इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार कोविड का हवाला देते हुए उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ग्राम प्रधान संगठन 21 जुलाई के बाद कार्मिक अनशन, आमरण अनशन व फिर भूख हड़ताल पर भी बैठने के लिए बाध्य होगा.

ये भी पढ़ेंः मलबा आने से घंटों बाधित रहा मसूरी-देहरादून मार्ग, सड़कों-दुकानों में पानी भरने से लोग परेशान

उत्तरकाशी जिले के 6 ब्लॉक के प्रधान अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर CDO कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे. प्रधानों का कहना है कि इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्रधान संगठन अपने ब्लॉकों में तालाबंदी कर चुका है. लेकिन इसके बाद भी सरकार नहीं जाग रही है.

ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि अब जिला स्तर के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा. उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन तेज किया जाएगा. वहीं, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर रुद्रप्रयाग जिले भर के ग्राम प्रधानों का आंदोलन जारी है. सोमवार को तीनों ब्लॉकों से आए ग्राम प्रधानों ने विकास भवन में संचालित सभी दफ्तरों में तालाबंदी की.

वहीं, चमोली में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को ढाई हजार रुपए देने के आदेश को निरस्त करने सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिले के ग्राम प्रधानों ने नगर में जुलूस-प्रदर्शन कर विकास भवन के गेट पर तालाबंदी की. ग्राम प्रधानों ने सरकार पर उनकी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया.

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/चमोली/रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों का कहना है कि जब तक उनकी 12 सूत्रीय मांगों को सरकार मान नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 दिन से प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने सोमवार को विकास भवन के गेट पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखंड के आह्वान पर जिले के सभी ग्राम प्रधान सुबह 10 बजे विकास भवन परिसर में धरना देने के लिए पहुंचे. इस दौरान ग्राम प्रधानों को गेट पर ही रोक दिया गया. इससे नाराज ग्राम प्रधानों ने गेट पर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

ग्राम प्रधानों की मांग है कि सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर को 2,500 रुपये प्रतिमाह ग्राम पंचायत से दिए जाने का आदेश वापस लिया जाए. साथ ही 15वें वित्त में हो रही कटौती पर रोक लगाने, 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू करने, ग्राम प्रधानों का 1,500 मानदेय बढ़ाकर 10,000 करने एवं 5,000 मासिक पेंशन की जाए.

ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर ने कहा कि वो लोग लंबे समय से इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार कोविड का हवाला देते हुए उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ग्राम प्रधान संगठन 21 जुलाई के बाद कार्मिक अनशन, आमरण अनशन व फिर भूख हड़ताल पर भी बैठने के लिए बाध्य होगा.

ये भी पढ़ेंः मलबा आने से घंटों बाधित रहा मसूरी-देहरादून मार्ग, सड़कों-दुकानों में पानी भरने से लोग परेशान

उत्तरकाशी जिले के 6 ब्लॉक के प्रधान अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर CDO कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे. प्रधानों का कहना है कि इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्रधान संगठन अपने ब्लॉकों में तालाबंदी कर चुका है. लेकिन इसके बाद भी सरकार नहीं जाग रही है.

ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि अब जिला स्तर के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा. उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन तेज किया जाएगा. वहीं, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर रुद्रप्रयाग जिले भर के ग्राम प्रधानों का आंदोलन जारी है. सोमवार को तीनों ब्लॉकों से आए ग्राम प्रधानों ने विकास भवन में संचालित सभी दफ्तरों में तालाबंदी की.

वहीं, चमोली में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को ढाई हजार रुपए देने के आदेश को निरस्त करने सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिले के ग्राम प्रधानों ने नगर में जुलूस-प्रदर्शन कर विकास भवन के गेट पर तालाबंदी की. ग्राम प्रधानों ने सरकार पर उनकी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया.

Last Updated : Jul 12, 2021, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.