ETV Bharat / state

बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा: राजनाथ बोले- 5 साल और दे दीजिए, आदर्श राज्य बनाएंगे - uttarakhand assembly election 2022

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तरकाशी पहुंचे हैं. राजनाथ ने यहां सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए. आज उत्तरकाशी में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन है. राजनाथ सिंह विजय संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर पहुंचे हैं. गढ़वाल मंडल की विजय संकल्प यात्रा 18 दिसंबर को हरिद्वार से शुरू हुई थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था. राजनाथ सिंह ने विजय संकल्प यात्रा की समापन पर कहा कि पूरे देश में उत्तराखंड का सम्मान होता है.

Vijay sanklap ralley
उत्तरकाशी पहुंचे राजनाथ
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 2:19 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार पर खूब जोर लगा रखा है. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में विजय संकल्प यात्रा निकाली. भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली का आज गुरुवार को उत्तरकाशी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समापन करने पहुंचे हैं. गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली का समापन बीजेपी की एक विशेष रणनीति मानी जा रही है. क्योंकि गंगोत्री विधानसभा सीट से जो भी विधायक जीतता है अभी तक उसी पार्टी की सरकार बनती रही है. विजय संकल्प रैली के समापन पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें पांच साल और दे दीजिए हम उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाएंगे.

सैन्य बाहुल्य सीट है गंगोत्री: गंगोत्री विधानसभा सीट सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है. बता दें कि विजय संकल्प रैली का शुभारम्भ हरिद्वार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था. विजय संकल्प रैली गढ़वाल के विभिन्न जनपदों से होते हुए बीती रात उत्तरकाशी पहुंची. रक्षा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन पर मौजूद रहेंगे.

बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन
सैनिकों को लुभाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: उत्तरकाशी में बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं. गंगोत्री विधानसभा सीट में विजय संकल्प रैली का समापन बीजेपी की एक विशेष रणनीति मानी जा रही है. क्योंकि गंगोत्री विधानसभा सीट से जो भी विधायक जीता है आज तक उसी पार्टी की सरकार बनती आई है. बीजेपी भी इसी मिथक के साथ चल रही है.

गंगोत्री विधानसभा सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है. यही कारण है कि सैनिकों को लुभाने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन पर उत्तरकाशी पहुंचे हैं. विजय संकल्प रैली का शुभारम्भ हरिद्वार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 दिसंबर को किया था. विजय संकल्प रैली गढ़वाल के विभिन्न जनपदों से होते हुए बीती रात उत्तरकाशी पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में आज राजनाथ सिंह करेंगे विजय संकल्प यात्रा का समापन, जानें क्या है इसका राज

उत्तरकाशी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार पर खूब जोर लगा रखा है. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में विजय संकल्प यात्रा निकाली. भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली का आज गुरुवार को उत्तरकाशी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समापन करने पहुंचे हैं. गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली का समापन बीजेपी की एक विशेष रणनीति मानी जा रही है. क्योंकि गंगोत्री विधानसभा सीट से जो भी विधायक जीतता है अभी तक उसी पार्टी की सरकार बनती रही है. विजय संकल्प रैली के समापन पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें पांच साल और दे दीजिए हम उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाएंगे.

सैन्य बाहुल्य सीट है गंगोत्री: गंगोत्री विधानसभा सीट सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है. बता दें कि विजय संकल्प रैली का शुभारम्भ हरिद्वार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था. विजय संकल्प रैली गढ़वाल के विभिन्न जनपदों से होते हुए बीती रात उत्तरकाशी पहुंची. रक्षा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन पर मौजूद रहेंगे.

बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन
सैनिकों को लुभाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: उत्तरकाशी में बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच चुके हैं. गंगोत्री विधानसभा सीट में विजय संकल्प रैली का समापन बीजेपी की एक विशेष रणनीति मानी जा रही है. क्योंकि गंगोत्री विधानसभा सीट से जो भी विधायक जीता है आज तक उसी पार्टी की सरकार बनती आई है. बीजेपी भी इसी मिथक के साथ चल रही है.

गंगोत्री विधानसभा सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है. यही कारण है कि सैनिकों को लुभाने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन पर उत्तरकाशी पहुंचे हैं. विजय संकल्प रैली का शुभारम्भ हरिद्वार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 दिसंबर को किया था. विजय संकल्प रैली गढ़वाल के विभिन्न जनपदों से होते हुए बीती रात उत्तरकाशी पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में आज राजनाथ सिंह करेंगे विजय संकल्प यात्रा का समापन, जानें क्या है इसका राज

Last Updated : Jan 6, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.