उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे में खरादी के समीप सक्रिय भूस्खलन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. चटक धूप के बीच भी चट्टानों का दरकना जारी है. मंगलवार दोपहर अचानक चट्टान दरकने से सड़क पर मलबा आ गया. मलवा आने से जेसीबी मशीन दबने से बाल-बाल बच गई. अचानक हो रहा भूस्खलन जानमाल का भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
मंगलवार को अचानक चट्टान टूटने के कारण सड़क पर मलबा आ गया. घटना के समय मौके पर कार्य कर रही जेसीबी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बची. बता दें कि बीते सोमवार को भी खरादी के समीप मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे कई घण्टे बन्द रहा था. यमुनोत्री हाईवे देर रात आवाजाही के लिए सुचारू किया गया. खरादी के समीप हाईवे चौड़ीकरण के बाद से बीते एक वर्ष से भूस्खलन जोन सक्रिय है.
पढ़ें- 30 घंटे के बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ NH, मलबा आने से था बंद
नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार पन्त ने कहा कि खरादी में रोड कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि जो भूस्खलन जोन है, वहां पहाड़ पर पेड़ टूटने की कगार पर हैं. जिसकी वजह से पहाड़ी का कच्चा मटीरियल बार-बार भूस्खलन का रूप ले रहा है.
उन्होंने कहा कि पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग को पत्र भेजा गया है. हाईवे के ऊपर बनी पीएमजीएसवाई सड़क (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) का मलबा भी हाईवे पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है, जिसको ठीक करने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए गए हैं.