उत्तरकाशी: जिले के नौगांव ब्लॉक के तियां गांव में मंगलवार को हत्या का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक युवती पर अपने ही पिता के कत्ल का आरोप है. ग्राम प्रहरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पूछताछ में बेटी ने पिता की हत्या का जुर्म कबूल लिया है.
बता दें कि मंगलवार सुबह ग्राम प्रहरी ने राजस्व पुलिस को गांव में हत्या की सूचना दी थी. मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. मृतक का नाम त्रेपन लाल है. उसकी पहली पत्नी की बेटी ने ही उसकी हत्या की है और कविता ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है.
राजस्व निरीक्षक बृजमोहन आर्य ने बताया कि मृतक त्रेपन लाल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही बताया कि मृतक की दूसरी पत्नी ने हत्या की आशंका जाहिर की थी. जिस पर जांच शुरू की गई. जांच में मृतक की पहली पत्नी की बेटी कविता ने हत्या का जुर्म कबूला लिया है. आरोपी कविता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की जा रही है. आर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण घरेलू विवाद ही लग रहा है. बाकी अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.