ETV Bharat / state

जानकी चट्टी में संत पर जानलेवा हमला, संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही पुलिस - यमुनोत्री साधु पर हमला

Attack on Saint in Janki Chatti उत्तरकाशी के जानकी चट्टी में एक संत पर अज्ञात युवकों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया. गमीमत रही कि संत की जान बच गई. संत का आरोप है कि हमलावर दानपात्र भी ले गए. इस मामले में जानकी चट्टी पुलिस संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है.

Deadly Attack on Saint in Janki Chatti
खट्टेडेश्वर शिव मंदिर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 7:47 PM IST

उत्तरकाशीः जानकी चट्टी में यमुना तट पर स्थित खट्टेडेश्वर शिव मंदिर में संत पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. इस हमले में किसी तरह संत ने अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि हमलावर मंदिर से दान पात्र भी चोरी कर ले गए. मामले में संत समाज ने जानकी चट्टी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

जानकी चट्टी पुलिस के मुताबिक, बीती रात करीब दो बजे यमुना तट पर स्थित खट्टेडेश्वर शिव मंदिर राम जानकी मंदिर स्थान में संत रामकुमार दास के ऊपर दो अज्ञात युवकों ने सरिया से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही मंदिर के दानपात्र को भी अपने साथ ले गए. हमले में संत रामकुमार दास के सिर पर चोटें आई है. घटना के घबराए संतों ने उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी को भी फोन पर घटना की जानकारी दी. साथ ही नजदीकी जानकी चट्टी पुलिस चौकी में हमले और चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर धुना

वहीं, पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल ने घटना की निंदा करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज मंदिर और आश्रम में हमले एवं चोरी हो रहे हैं. ऐसे ही घटना गांवों में भी हो सकती है. उन्होंने ग्राम सभा खरसाली, नारायणपुरी के प्रतिनिधियों से भी मामले को लेकर अपने गांव में सार्वजनिक बैठक करने का आह्वान किया. साथ ही शासन-प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

मामले में संदिग्ध दो युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अभी पूछताछ जारी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. -संतोष कुंवर, थानाध्यक्ष, बड़कोट

उत्तरकाशीः जानकी चट्टी में यमुना तट पर स्थित खट्टेडेश्वर शिव मंदिर में संत पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. इस हमले में किसी तरह संत ने अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि हमलावर मंदिर से दान पात्र भी चोरी कर ले गए. मामले में संत समाज ने जानकी चट्टी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

जानकी चट्टी पुलिस के मुताबिक, बीती रात करीब दो बजे यमुना तट पर स्थित खट्टेडेश्वर शिव मंदिर राम जानकी मंदिर स्थान में संत रामकुमार दास के ऊपर दो अज्ञात युवकों ने सरिया से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही मंदिर के दानपात्र को भी अपने साथ ले गए. हमले में संत रामकुमार दास के सिर पर चोटें आई है. घटना के घबराए संतों ने उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी को भी फोन पर घटना की जानकारी दी. साथ ही नजदीकी जानकी चट्टी पुलिस चौकी में हमले और चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर धुना

वहीं, पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल ने घटना की निंदा करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज मंदिर और आश्रम में हमले एवं चोरी हो रहे हैं. ऐसे ही घटना गांवों में भी हो सकती है. उन्होंने ग्राम सभा खरसाली, नारायणपुरी के प्रतिनिधियों से भी मामले को लेकर अपने गांव में सार्वजनिक बैठक करने का आह्वान किया. साथ ही शासन-प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

मामले में संदिग्ध दो युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अभी पूछताछ जारी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. -संतोष कुंवर, थानाध्यक्ष, बड़कोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.