ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा शांतिभंग का आरोपी फरार, तलाश के लिए पुलिस दे रही दबिश

Prisoner escaped from police custody उत्तरकाशी में शांतिभंग का एक आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया. शहजाद नाम के आरोपी को पेशी के लिए एसडीएम कोर्ट ले जाया जा रहा था. इस दौरान उसने पानी पीने की इच्छा जताई. पानी पीने के दौरान मौके लगते ही वो पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. शहजाद की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. Uttarkashi Crime News

Uttarkashi Crime News
उत्तरकाशी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2023, 6:33 AM IST

उत्तरकाशी: एसडीएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा एक आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देते हुए फरार हो गया. आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. आरोपी की तलाश के लिए सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर पुलिस कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है. आरोपी के खिलाफ शांति भंग के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

शांतिभंग का आरोप पुलिस कस्टडी से फरार: जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने बीते मंगलवार शाम को एक आरोपी शहजाद निवासी इंद्रा कॉलोनी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी पर शांति भंग के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बुधवार सुबह पुलिस आरोपी को पेश करने के लिए एसडीएम कोर्ट लेकर गई. उसी दौरान आरोपी को कोर्ट ले जा रहा एक जवान कागजी कार्रवाई करने के लिए एसडीएम कोर्ट के अंदर गया. उसने दूसरे जवान को आरोपी पर निगरानी रखने को कहा.

पानी पीने के बहाने हुआ फरार: इस बीच आरोपी शहजाद ने जवान से कहा कि उसे पानी पीना है. जवान का जैसे ही थोड़ा ध्यान भटका, तो आरोपी वहां से हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी थानों चौकियों में अलर्ट कर चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस उत्तरकाशी से लेकर चिन्यालीसौड़ तक सभी वाहनों में चेकिंग अभियान चला रही है.

फरार कैदी शहजाद की तलाश जारी: कोतवाल दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी शहजाद पैसों को लेकर बीते मंगलवार रात को अपने पिता के साथ लड़ाई कर रहा था. उसके पिता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर से वह पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि शांति भंग के आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जा रहा था. वह अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकला. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार, 23 दिनों तक कराई पुलिस महकमे की 'कसरत'
ये भी पढ़ें: सितारगंज जेल से फरार हुआ कैदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तरकाशी: एसडीएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा एक आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देते हुए फरार हो गया. आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. आरोपी की तलाश के लिए सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर पुलिस कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है. आरोपी के खिलाफ शांति भंग के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

शांतिभंग का आरोप पुलिस कस्टडी से फरार: जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने बीते मंगलवार शाम को एक आरोपी शहजाद निवासी इंद्रा कॉलोनी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी पर शांति भंग के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बुधवार सुबह पुलिस आरोपी को पेश करने के लिए एसडीएम कोर्ट लेकर गई. उसी दौरान आरोपी को कोर्ट ले जा रहा एक जवान कागजी कार्रवाई करने के लिए एसडीएम कोर्ट के अंदर गया. उसने दूसरे जवान को आरोपी पर निगरानी रखने को कहा.

पानी पीने के बहाने हुआ फरार: इस बीच आरोपी शहजाद ने जवान से कहा कि उसे पानी पीना है. जवान का जैसे ही थोड़ा ध्यान भटका, तो आरोपी वहां से हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी थानों चौकियों में अलर्ट कर चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस उत्तरकाशी से लेकर चिन्यालीसौड़ तक सभी वाहनों में चेकिंग अभियान चला रही है.

फरार कैदी शहजाद की तलाश जारी: कोतवाल दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी शहजाद पैसों को लेकर बीते मंगलवार रात को अपने पिता के साथ लड़ाई कर रहा था. उसके पिता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर से वह पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि शांति भंग के आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जा रहा था. वह अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकला. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार, 23 दिनों तक कराई पुलिस महकमे की 'कसरत'
ये भी पढ़ें: सितारगंज जेल से फरार हुआ कैदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.