उत्तरकाशी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंगोत्री विधानसभा सीट पर बढ़ती ठंड के साथ राजनीति की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. भाजपा कांग्रेस दोनों दल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जहां कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं, तो पक्ष-विपक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तरकाशी में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पर कई युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएं. आज जिस प्रकार से गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में जनता को छला गया है, उसका जवाब विधानसभा चुनाव 2022 में जनता कांग्रेस को विजय दिलवाकर देगी.
पढ़ें- दिल्ली दौड़ के बाद बोले हरीश रावत, कभी-कभी दर्द बयां करना होता है फायदेमंद
काली कमली धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गंगोत्री और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा सीट के तहत उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय यात्रा और सामरिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन आज स्थिति यह है कि जनपद में न ही पार्किंग, न ही बस अड्डे सहित आज तक जनपद मुख्यालय के मुख्य पुल बन पाए हैं. उन्होंने कहा मां गंगा जो कि पूरे देश की तारनहार हैं, उसके साथ आज मायके में ही खिलवाड़ हो रहा है. प्रदेश सरकार ने गंगा की स्वच्छता के लिए कोई कदम नहीं उठाए. आज जनता भाजपा के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है.
इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक भाजपा सरकार की विफलताओं को बताएं. साथ ही जिस प्रकार के कार्य पूर्व में कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में किए हैं उनसे भी जनता को रु-ब-रू करवायें. सजवाण ने कहा आज जिस प्रकार से गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है उससे यही लगता है कि 2022 में चुनाव फतह कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई जाएगी.