उत्तरकाशी: जिला अस्पताल उत्तरकाशी में बीते मंगलवार को सीएमएस और तीमारदार बीच में हुई मारपीट के मामले को स्वास्थ्य महकमे ने गंभीरता से लिया है. महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ शैलजा भट्ट ने सीएमओ की मौखिक शिकायत के बाद बुधवार को आदेश जारी कर जिला अस्पताल उत्तरकाशी के सीएमएस डॉ एसडी सकलानी को अग्रिम आदेशों तक कोरोनेशन अस्पताल देहरादून से अटैच कर दिया है.
बता दें कि मंगलवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में महिला मरीज काजल के साथ आए तीमारदार आकाश और अस्पताल के सीएमएस डॉ एसडी सकलानी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते डॉ एसडी सकलानी एवं तीमारदार के बीच में मारपीट हो गई. दोनों के बीच काफी देर तक विवाद को होते देख अस्पताल कर्मियों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीमारदार को थाने ले गई.
पढ़ें- बढ़ती गर्मी में दून अस्पताल की बिजली गुल, मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल
थाने में तीमारदार द्वारा डॉक्टर के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई चल ही रही थी कि इसी बीच अस्पताल से सीएमओ डॉ केएस चौहान ने समझौते के लिए अपने पास बुला लिया और देर रात तक समझौते की बात होती रही. बुधवार सुबह को दोनों पक्षों के बीच में आपसी समझौता हुआ, लेकिन सीएमओ की ओर से दी गई घटना की जानकारी को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने गंभीरता से लिया और बुधवार को अस्पताल के सीएमएस डॉ एसडी सकलानी को अग्रिम आदेशों तक जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून अटैच करने के आदेश दे दिए.
उन्होंने आदेश में अस्पताल के सीएमएस को तत्काल प्रभाव से समस्त प्रभार चिकित्सालय के वरिष्ठतम चिकित्साधिकारी को हस्तगत करने को कहा है. मामले में सीएमओ डॉ केएस चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में बुधवार को आपसी सुलह समझौता करा दिया गया है. अटैचमेंट को लेकर मेल में डीजी हेल्थ से पत्र भेजे जाने की सूचना मिली है.