ETV Bharat / state

सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक पर ग्रामीणों से पूछी कुशलक्षेम, मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने को कहा - CM Dhami Morning Walk

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान गांववासियों से कुशलक्षेम जाना और सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया. साथ ही सीएम धामी ने लोगों को मंडुवे की खेती को बढ़ावा दिने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 11:33 AM IST

सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक पर ग्रामीणों से पूछी कुशलक्षेम

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हैं. जहां सीएम धामी ने सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर, नेताला में मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में जानकारी ली.

CM Pushkar Singh Dhami
गांववासियों से कुशलक्षेम पूछते सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से जुताई की. सीएम धामी ने क्षेत्र में मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही ग्राम सिरोर में 'लाइन शोइंग' विधि से मंडुआ की बुआई की और महिलाओं को मंडुए के बीज भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने विभिन्न कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आधुनिक उपकरणों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा वितरित किए जाने की बात कही.

CM Pushkar Singh Dhami
मॉर्निंग वॉक पर दुकान पर लोगों से बात करते सीएम धामी

पढ़ें-CM धामी ने उत्तरकाशी को दी करोड़ों की सौगात, बोले- लव-लैंड जिहाद को जो बढ़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने खेतों में जीवामृत खाद, बीजामृत खाद का भी छिड़काव किया. साथ ही जीवामृत खाद, बीजामृत खाद के इस्तेमाल को खेतों में ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए जाने को कहा. सीएम धामी ने इस अवसर पर गांव में फलदार पौधों का रोपण भी किया. उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में हम अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक के दौरान गांव वासियों से मिलकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक मिलता है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने का सपना गांव को आदर्श व सर्वश्रेष्ठ बनाने से ही पूरा होगा.

सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक पर ग्रामीणों से पूछी कुशलक्षेम

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हैं. जहां सीएम धामी ने सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर, नेताला में मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में जानकारी ली.

CM Pushkar Singh Dhami
गांववासियों से कुशलक्षेम पूछते सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने ग्राम सिरोर के खेतों में पावर वीडर से जुताई की. सीएम धामी ने क्षेत्र में मंडुवे की खेती को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही ग्राम सिरोर में 'लाइन शोइंग' विधि से मंडुआ की बुआई की और महिलाओं को मंडुए के बीज भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने विभिन्न कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए आधुनिक उपकरणों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा वितरित किए जाने की बात कही.

CM Pushkar Singh Dhami
मॉर्निंग वॉक पर दुकान पर लोगों से बात करते सीएम धामी

पढ़ें-CM धामी ने उत्तरकाशी को दी करोड़ों की सौगात, बोले- लव-लैंड जिहाद को जो बढ़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने खेतों में जीवामृत खाद, बीजामृत खाद का भी छिड़काव किया. साथ ही जीवामृत खाद, बीजामृत खाद के इस्तेमाल को खेतों में ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए जाने को कहा. सीएम धामी ने इस अवसर पर गांव में फलदार पौधों का रोपण भी किया. उन्होंने कहा कि बंजर भूमि में हम अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक के दौरान गांव वासियों से मिलकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक मिलता है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने का सपना गांव को आदर्श व सर्वश्रेष्ठ बनाने से ही पूरा होगा.

Last Updated : Jun 11, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.