उत्तरकाशीः आगामी अप्रैल माह में एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए चयनित उत्तरकाशी निवासी सविता कंसवाल को राज्यपाल के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी शुभकामनाएं दी. एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए पूरे भारत से 12 पर्वतारोहियों का चयन हुआ है, जिसमें उत्तरकाशी जनपद की सविता कंसवाल सहित पिथौरागढ़ के मनीष कनसियाल शामिल हैं.
मंगलवार को पर्वतारोही सविता कंसवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम और कैबिनेट मंत्री ने सविता को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवरेस्ट मैसिफ अभियान के लिए शुभकामनाएं दी. सविता ने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ आगे भविष्य में हर प्रकार की संभव मदद देने का आश्वासन दिया है, जिससे की अन्य बालिकाएं भी विषम परिस्थितियों से निकलकर आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल ने सविता कंसवाल को एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन के लिए दी शुभकामना
पर्वतारोही सविता कंसवाल ने बताया कि एवरेस्ट मैसिफ में माउंट एवरेस्ट 8848, माउंट ल्होत्से 8516, माउंट नुपसे 7861 और माउंट पुमोरी 7161 मीटर ऊंची चोटियों का एक साथ आरोहण किया जाना है. वर्ष 2019 में 1000 पर्वतारोहियों में से अंतिम 100 पर्वतारोहियों का चयन कर निम और जम्मू स्थित जिम संस्थान में भेजा गया, जिसमें सविता ने माउंट त्रिशूल 7120 मीटर चोटी का आरोहण किया.