उत्तरकाशी: मोरी तहसील के टिकोची, माकुड़ी, किराणु और दुचाणु गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है. ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ले ली है. साथ ही टौंस नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिस कारण आराकोट-त्यूणी-मोरी सड़क बंद होने के कारण आधे मोरी का जनपद मुख्यालय से संर्पक कट गया है. साथ ही सड़क बन्द होने के कारण प्रशासन की टीम भी मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. वहीं, आराकोट के टिकोची में नाले उफान पर आने के कारण लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.
उत्तरकाशी जनपद में देर रात से लागातार बारिश जारी है. जिला प्रशासन देहरादून प्रशासन से स्थिति को लेकर लागतार सम्पर्क में है. मोरी-आराकोट-त्यूणी सड़क टूटने के कारण बंगाण और आराकोट का संर्पक जिला मुख्यालय से टूट गया है.
पढ़ें- अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
वहीं, बादल फटने के बाद आए सैलाब के बाद कई लोग लापता बताये जा रहे हैं, जबकि, माकुड़ी गांव में मलबे की चपेट में आने एक महिला की मौत की सूचना है. बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान टिकोची में हुआ है. कई घर और वाहन तेज प्रवाह में बह गए हैं. दूसरी और आराकोट के डगोली गांव में भी नालों के उफान पर आने के कारण गांव पर खतरा मंडराने लगा है.
डीएम डॉ आशीष चौहान का कहना है कि सड़क को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही देहरादून जिलाधिकारी और हिमाचल के शिमला के जिलाधिकारी से संपर्क कर राहत कार्यों में सहयोग की अपील की गई है.