ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: बारिश से हर्षिल में तेलगाड़ उफान पर, बीआरओ के प्रयासों से खुला मार्ग - हर्षिल में आर्मी कैंप

जिले में हो रही भारी बारिश के कारण हर्षिल घाटी में तेलगाड़ उफान पर है. इसकी वजह से गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर का हिस्सा बंद हो गया था. हालाकि, बीआरओ की कोशिशों से मार्ग को खोला गया.

बीआरओ की कड़ी महनत से गंगोत्री हाइवे को खोला गया.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:15 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद में बारिश का कहर लगातार जारी है. हर्षिल घाटी में तेज बारिश के चलते तेलगाड़ उफान पर है. तेलगाड़ का रौद्र रूप एक बार फिर गंगोत्री हाईवे के लिए मुसीबत बन गया है.

बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी तेलगाड़ के उफान पर आने से गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर हिस्सा बंद हो गया था. इस कारण धराली सहित गंगोत्री का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था. वहीं, बीआरओ की मशीनरी मार्ग के निर्माण में जुटी हुई थी. फिलहाल मार्ग शनिवार को खुल गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार से किसान परेशान, हिमाचल की पेटियों में भरकर मंडी पहुंचा रहे सेब

इस दौरान डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि हर्षिल में आर्मी कैंप के पास गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ के मजदूर और मशीनरी कार्य जारी है. वहीं, लगातार बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है.

उत्तरकाशी: जनपद में बारिश का कहर लगातार जारी है. हर्षिल घाटी में तेज बारिश के चलते तेलगाड़ उफान पर है. तेलगाड़ का रौद्र रूप एक बार फिर गंगोत्री हाईवे के लिए मुसीबत बन गया है.

बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी तेलगाड़ के उफान पर आने से गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर हिस्सा बंद हो गया था. इस कारण धराली सहित गंगोत्री का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था. वहीं, बीआरओ की मशीनरी मार्ग के निर्माण में जुटी हुई थी. फिलहाल मार्ग शनिवार को खुल गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार से किसान परेशान, हिमाचल की पेटियों में भरकर मंडी पहुंचा रहे सेब

इस दौरान डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि हर्षिल में आर्मी कैंप के पास गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ के मजदूर और मशीनरी कार्य जारी है. वहीं, लगातार बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है.

Intro:जनपद में हो रही बारिश से हर्षिल में तेलगाड़ उफान पर है। जिस कारण गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर हिस्सा बन गया है। वहीं बीआरओ मार्ग को सुचारू करने का लगातार प्रयास कर रहा है।
उत्तरकाशी। जनपद में शुक्रवार शाम से लगातार बरसात जारी है। हर्षिल घाटी में तेज बारिश के कारण तेलगाड़ उफान पर है। तेलगाड़ का रौद्र रूप एक बार फिर गंगोत्री हाइवे के लिए मुसीबत बन गया है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेलगाड़ के उफान पर आने के कारण गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर हिस्सा बह गया है। जिस कारण धराली सहित गंगोत्री का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं बीआरओ की मशीनरी मार्ग के निर्माण में जुटी हुई है। मार्ग रविवार सुबह तक खुल सकता है। etv bharat को मिले तेलगाड़ के exclusive विसुअल और तस्वीरें।
Body:
वीओ-1, जनपद में शुक्रवार रात से बारिश रुक रुक कर लगातार जारी है। शुक्रवार रात को हर्षिल घाटी में हुई मुसलाधार बारिश के कारण तेलगाड़ के उफान पर आने के कारण गंगोत्री हाइवे का 100 मीटर हिस्सा एक बार फिर बह गया है। गत वर्ष भी तेलगाड़ के उफान पर आने के कारण हाइवे का 100 मीटर हिस्सा बह गया था। लेकिन बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने इस क्षतिग्रस्त पैच का निर्माण नहीं किया और एक बार फिर यह गंगोत्री हाईवे के लिए नासूर बन गया है। वहीं हाइवे बन्द होने के कारण सीमांत धराली गांव सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा और गंगोत्री का संर्पक जिला मुख्यालय से कट गया है। Conclusion:
वीओ-2, डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि हर्षिल में आर्मी कैम्प के पास गंगोत्री हाइवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ के मजदूर और मशीनरी कार्य कर रही है। वहीं लगातार बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। बीआरओ के अनुसार रविवार सुबह तक गंगोत्री हाइवे आवाजाही के लिए सुचारू हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.