उत्तरकाशी: युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंडियन माउंटेनरिंग फाउंडेशन का 20 सदस्यीय पर्वतारोही दल दयारा बुग्याल के लिए रवाना हुआ. पर्वतारोही दल डोडीताल ट्रैक सहित डोडीताल से दयारा ट्रैक सहित दयारा और आसपास के गांव में जैविक-अजैविक कूड़े को एकत्रित करेंगे साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक करेगा.
युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और इंडियन माउंटेनरिंग फाउंडेशन की ओर से 20 पर्वतारोही हिमालय स्वच्छता अभियान के लिए डोडीताल के लिए रवाना हुए. पर्वतारोही दल को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही कहा कि यह भारत सरकार का एक ऐसा अभियान है, जोकि हिमालय की स्वच्छता के साथ स्थानीय युवाओं को साहसिक पर्यटन के लिए जागरूक करेगा.
पढ़ें-महिला ने परिजनों से बताया जान का खतरा, कहा- मुझे पति से दूर एक साल घर पर रखा कैद
पर्वतारोही के दल के ग्रुप लीडर दिगम्बर सिंह पंवार ने बताया कि आईएमएफ के हिमालय स्वच्छ अभियान के तहत डोडीताल ट्रैक पर अगोड़ा, मांझी,डोडीताल और उसके बाद बारसू, बरनाला, रैथल और दयारा बुग्याल में जैविक अजैविक कूड़े को एकत्रित कर निस्तारण किया जाएगा. साथ ही युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार इस अभियान में ग्रामीण युवाओं को खोज-बचाव अभियान, आपदा प्रबंधन और साहसिक पर्यटन के लिए स्थानीय युवाओं को जागरूक किया जाएगा.