उत्तरकाशीः आगामी 21 मार्च को पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. साथ ही बाजार विभिन्न रंगों, गुलालों और पिचकारियों से सज चुकी है. जहां एक ओर पूरे देश में चाइनीज सामानों का बहिष्कार देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी में इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. यहां चीन से बने रंगों और सामानों से बाजार सजा हुआ है. इस बार बाजार में चीन में बने कलर और सामानों का पूरा बोलबाला रहेगा.
होली को लेकर उत्तरकाशी की मुख्य बाजार से लेकर गली, नुक्कड़ों की दुकानों तक होली के गुलाल और सामानों से सज चुकी है. इस बार देश में चीन के बने सामानों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन यहां के बाजारों में चीन से बने कलर, स्प्रे समेत बच्चों के खिलौने सभी का बोलबाला है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि वो होली का सामान सहारनपुर और अन्य स्थानों से लाते हैं. इस दौरान वो काफी सामान एक साथ लाते हैं, ऐसे में वो सामान की चेकिंग नहीं कर पाते हैं. गुलाल और स्प्रे भारत में या चीन से बना है, ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है.
वहीं, स्थानीय व्यापारी अनिल का कहना है कि वो सामान खरीदकर बाजार में ला चुके हैं. ऐसे में वो नुकसान नहीं उठा सकते हैं. वो सामान एक साथ लाये हैं, इसमें भारतीय गुलाल के साथ चाइनीज सामान भी शामिल हैं. एक अन्य स्थानीय व्यापारी जावेद खान ने बताया कि चाइनीज सामानों की कीमत कम होने के कारण ज्यादा बिकते हैं. इसीलिए व्यापारी चीन के बने सामानों को बाजार में ज्यादा उपलब्ध करवाते हैं.