उत्तरकाशीः बीते 18 अगस्त को आई आपदा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की 7 सदस्यीय टीम ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. टीम ने गुरुवार को मोल्डी में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. जिसके बाद शुक्रवार को टीम ने दोबारा सभी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से नुकसान का आकलन मांगा. वहीं, जिला प्रशासन के आकलन के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 9 करोड़ 84 लाख का नुकसान हुआ है. जिसकी रिपोर्ट टीम जल्द ही केंद्र को भेजेगी.
गौर हो कि, बीते 18 अगस्त को मोरी तहसील के आराकोट बंगाण क्षेत्र के टिकोची, माकुड़ी, डगोली, किराणु, मौंड़ा, गोकुल, मोल्डी, दूचाणू समेत अन्य गांवों में बादल फटने की घटना हुई थी. जिससे भारी तबाही मची थी. माकुड़ी में कई मकान जमींदोज गए. जिसमें कुछ लोग जिंदा दफन हो गए. वहीं, माकुड़ी नदी के उफान पर आने से टिकोची कस्बे में सैलाब आ गया. जिससे कई वाहन बह गए. आपदा से माकुड़ी और आराकोट में कई लोग काल-कलवित हो गए. साथ ही अभी भी कई लोग लापता हैं.
ये भी पढ़ेंः एक हफ्ते से बंद पड़ा है चार गांवों का मुख्य मोटर मार्ग, ग्रामीणों की लाखों की फसल हो रही बर्बाद
इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की 7 सदस्यीय टीम जिसमें सयुंक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल, निदेशक वित्त मंत्रालय भागलेमीनन, विपुल कुमार, सुधीर कुमार, चंद्रशेखर, वीरेंद्र कुमार, सुनील जैन, विनोद कुमार खेड़ा आदि केंद्रीय सचिव स्तर के अधिकारी आराकोट पहुंचे. जिसके बाद रात को टीम ने मोल्डी तक का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही आराकोट में स्लाइड शो के जरिए बीती 18 अगस्त को आई जलप्रलय को भी देखा. साथ ही शुक्रवार सुबह टीम ने एक बार फिर आराकोट के आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया.
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 175 हेक्टेयर भूमि में आपदा से 270 कृषि भूमि का नुकसान हुआ है. इस आपदा में कुल मिलाकर 9 करोड़ 84 लाख का नुकसान हुआ है. जिसे केंद्रीय टीम जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौपेंगी. वहीं, निरीक्षण के बाद टीम हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून रवाना हो गई है.