ETV Bharat / state

देश के रक्षक 'हिमवीरों' की सराहनीय पहल, बेजुबान मवेशियों का किया उपचार - उत्तरकाशी में मवेशियों के लिए कैंप

उत्तरकाशी में पशु चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. आईटीबीपी के जवानों ने बेजुबान मवेशियों का उपचार किया. साथ ही ग्रामीणों को मवेशियों से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी भी दी.

uttarkashi
हिमवीरों के किया बेजुबान मवेशियों का उपचार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:57 PM IST

उत्तरकाशी: हिमवीर जहां भारत के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में -0 डिग्री से कम के तापमान में देश की रक्षा करते हैं, तो वहीं देश की आंतरिक सुरक्षा में भी अपना एक अहम योगदान निभाते हैं. हिमवीर देश सेवा के साथ समाज सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

uttarkashi
आईटीबीपी के जवानों ने लगाया कैंप

आईटीबीपी की ओर से बेजुबान मवेशियों के उपचार के लिए भी कार्य किया जा रहा हैं, जिससे कि बेजुबानों को भी बीमारियों से बचाया जा सके.

uttarkashi
बीमार मवेशियों का किया इलाज

आईटीबीपी की 12 वीं वाहिनी मातली के चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जनपद के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों कवां, धनारी, उपरिकोट, भरानगांव, किशनपुर, भटवाड़ी में पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया.

uttarkashi
बेजुबान जानवरों का किया उपचार

पढ़ें-मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़, टला हादसा

आईटीबीपी के डॉक्टरों और जवानों ने ग्रामीणों के पालतू पशुओं का उपचार किया और दुधारू गायों के आहार की जानकारी दी.

uttarkashi
जानवरों को रोग मुक्त करने के काम पर डटे जवान

आईटीबीपी ने पशुओं की डायरिया, खुरपका, मुंहपका, थनैला, वीकनेस सहित डिबमरिंग आदि बीमारियों की जांच की. ग्रामीणों को पशुओं को इन बीमारियों से बचाने के लिए दवाइयों की जानकारी दी.

uttarkashi
ग्रामीणों को दी मवेशियों से जुड़ी जानकारी

साथ ही ग्रामीण युवाओं को दुधारू गाय और पशुओं को पालने के लिए प्रेरित करते हुए इन पशुओं के आहार की जानकारी भी दी.

उत्तरकाशी: हिमवीर जहां भारत के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में -0 डिग्री से कम के तापमान में देश की रक्षा करते हैं, तो वहीं देश की आंतरिक सुरक्षा में भी अपना एक अहम योगदान निभाते हैं. हिमवीर देश सेवा के साथ समाज सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

uttarkashi
आईटीबीपी के जवानों ने लगाया कैंप

आईटीबीपी की ओर से बेजुबान मवेशियों के उपचार के लिए भी कार्य किया जा रहा हैं, जिससे कि बेजुबानों को भी बीमारियों से बचाया जा सके.

uttarkashi
बीमार मवेशियों का किया इलाज

आईटीबीपी की 12 वीं वाहिनी मातली के चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जनपद के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों कवां, धनारी, उपरिकोट, भरानगांव, किशनपुर, भटवाड़ी में पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया.

uttarkashi
बेजुबान जानवरों का किया उपचार

पढ़ें-मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़, टला हादसा

आईटीबीपी के डॉक्टरों और जवानों ने ग्रामीणों के पालतू पशुओं का उपचार किया और दुधारू गायों के आहार की जानकारी दी.

uttarkashi
जानवरों को रोग मुक्त करने के काम पर डटे जवान

आईटीबीपी ने पशुओं की डायरिया, खुरपका, मुंहपका, थनैला, वीकनेस सहित डिबमरिंग आदि बीमारियों की जांच की. ग्रामीणों को पशुओं को इन बीमारियों से बचाने के लिए दवाइयों की जानकारी दी.

uttarkashi
ग्रामीणों को दी मवेशियों से जुड़ी जानकारी

साथ ही ग्रामीण युवाओं को दुधारू गाय और पशुओं को पालने के लिए प्रेरित करते हुए इन पशुओं के आहार की जानकारी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.