उत्तरकाशी: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की. निशंक ने कहा कि सीएए पड़ोसी देशों से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है. भारत जल्द ही पीएम मोदी की अगुवाई में विश्वगुरु बनेगा.
ये भी पढ़े: मुंबई: उत्तराखंड भवन का राज्यपाल कोश्यारी और सीएम त्रिवेंद्र ने किया उद्धाटन
उत्तरकाशी के एक दिवसीय दौरे पर आए निशंक ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम हैं. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की योजना है कि उत्तराखंड को सैनिक धाम के रूप में विकसित किया जाए, क्योंकि इस प्रदेश के हर घर से एक व्यक्ति देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहा है. कई जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी शहादत दी है इसलिए इस राज्य की पूरे देश मे अलग ही पहचान है.
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तरकाशी केंद्रीय विद्यालय का विस्तार किया जाएगा. जिससे कि यहां पर शिक्षा का स्तर सुधर सके. इसके अलावा मंत्री निशंक ने जनपद में एक और नवोदय विद्यालय के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश दिए.