उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी योद्धा चुनावी रण में उतर चुके है. वोटर्स को लुभाने के लिए सभी पार्टी के दिग्गज उत्तराखंड का रूख कर रहे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उत्तराखंड आ रहे है. आगामी 3 अप्रैल को उत्तरकाशी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राज्यलक्ष्मी शाह के लिए वोट मांगेंगे.
पढ़ें-दारमा घाटी के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार, ग्रामीणों को मनाने में जुटा प्रशासन
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दौरे के लेकर बीजेपी जिला कमेटी में अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए है. अमित शाह रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
उत्तरकाशी के जिला महामंत्री हरीश डंगवाल ने बताया कि अमित शाह को दौरे को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है. डंगवाल के मुताबिक, 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी से बागवत करने वाले नेताओं की बीजेपी में वापसी हो गई है. वहीं, अनुभवी कार्यकर्ताओं की वापसी से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.