ETV Bharat / state

पुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला, BJP नेता को भी छोड़ना पड़ा शहर, खाली की दुकान - बीजेपी नेता ने किया पलायन

उत्तरकाशी के पुरोला में 26 मई की घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के खिलाफ स्थानीय लोगों का जो गुस्सा शुरू हुआ था, वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले भर के मुस्लिम समुदाय के व्यापारी अपना कारोबार छोड़कर जा रहे हैं. लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए गुरुवार रात को बीजेपी नेता ने भी परिवार सहित शहर छोड़ दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 6:31 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कथित लव जिहाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पुरोला में हिंदू नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश के बाद से ही जिलेभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों को उत्तरकाशी जिले में व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है. लोगों के गुस्से के देखते हुए मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद भी अपना सारा सामान समेटकर देहरादून चले गए हैं.

बताया जा रहा है कि गुरुवार (8 जून) रात को बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद की पत्नी गुलशाना ने दुकान खाली की है. उनके साथ छह अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें खाली की हैं. इस बारे में जब गुलशाना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी मर्जी से दुकान खाली कर रही हैं. कुछ लोगों ने यहां का माहौल खराब कर दिया है, जिसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- Love Jihad को लेकर धामी सरकार सख्त, CM ने पुलिस अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

वहीं दूसरी ओर यमुना घाटी हिंदू जागृति संगठन के पत्र पर नगर पालिका ने करीब आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. नगर पालिका ने दुकान आंवटन की शर्तों का उल्लघंन किए जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. तय समय-सीमा पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाही अमल में लाने की बात कहीं गई है. दरअसल, संगठन का आरोप था नगर पालिका ने जिसको दुकानें आवंटित की हैं उनके स्थान पर दुकानों पर किसी और समुदाय के लोग व्यापार कर रहे हैं.

वहीं, प्रभारी ईओ जयनंद सेमवाल ने बताया कि उन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके द्वारा नगर पालिका द्वारा दुकान आंवटन की शर्तों को नजरअंदाज कर दूसरे लोगों को दुकानें किराए पर दी गई हैं. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पालिका अग्रिम कार्रवाई अमल में लाएगी.
पढ़ें- जिस उत्तराखंड में गूंजते थे भोले के जयकारे, वहां इन दिनों मचा है 'लव जिहाद' का शोर!

बता दें कि बीती 26 मई को उत्तरकाशी जिले के पुरोला में दो मुस्लिम युवकों को स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा था, जिन पर आरोप है कि ने नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद से ही उत्तरकाशी जिले में मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ कथित लव जिहाद की मुद्दा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कथित लव जिहाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पुरोला में हिंदू नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश के बाद से ही जिलेभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों को उत्तरकाशी जिले में व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है. लोगों के गुस्से के देखते हुए मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद भी अपना सारा सामान समेटकर देहरादून चले गए हैं.

बताया जा रहा है कि गुरुवार (8 जून) रात को बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद की पत्नी गुलशाना ने दुकान खाली की है. उनके साथ छह अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें खाली की हैं. इस बारे में जब गुलशाना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी मर्जी से दुकान खाली कर रही हैं. कुछ लोगों ने यहां का माहौल खराब कर दिया है, जिसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- Love Jihad को लेकर धामी सरकार सख्त, CM ने पुलिस अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

वहीं दूसरी ओर यमुना घाटी हिंदू जागृति संगठन के पत्र पर नगर पालिका ने करीब आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. नगर पालिका ने दुकान आंवटन की शर्तों का उल्लघंन किए जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. तय समय-सीमा पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाही अमल में लाने की बात कहीं गई है. दरअसल, संगठन का आरोप था नगर पालिका ने जिसको दुकानें आवंटित की हैं उनके स्थान पर दुकानों पर किसी और समुदाय के लोग व्यापार कर रहे हैं.

वहीं, प्रभारी ईओ जयनंद सेमवाल ने बताया कि उन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके द्वारा नगर पालिका द्वारा दुकान आंवटन की शर्तों को नजरअंदाज कर दूसरे लोगों को दुकानें किराए पर दी गई हैं. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पालिका अग्रिम कार्रवाई अमल में लाएगी.
पढ़ें- जिस उत्तराखंड में गूंजते थे भोले के जयकारे, वहां इन दिनों मचा है 'लव जिहाद' का शोर!

बता दें कि बीती 26 मई को उत्तरकाशी जिले के पुरोला में दो मुस्लिम युवकों को स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा था, जिन पर आरोप है कि ने नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद से ही उत्तरकाशी जिले में मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ कथित लव जिहाद की मुद्दा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.