ETV Bharat / state

घाटी के भंकोली अगोड़ा और दासड़ा गांव को विस्थापन का इंतजार, 1991 के भूकम्प में हुई थी भारी तबाही - उत्तराखंड न्यूज

भंकोली अगोड़ा और दासड़ा गांव के विस्थापन की लंबे समय से मांग की जा रही है.न तीनों गांव का भू वैज्ञानिक सर्वे भी कर चुके हैं. अभी तक सर्वे की फ़ाइल कहां अटकी हुई है, इस सवाल का जवाब न तो ग्रामीणों को पता है और न ही प्रशासन को. 1991 के भूकम्प और उसके बाद 2012-13 की आपदा ने यहां भारी तबाही मचाई थी.

आपदा ने यहां भारी तबाही मचाई थी
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 10:22 PM IST


उत्तरकाशीः 1991 के भूकम्प और उसके बाद 2012-13 की आपदा ने अस्सी गंगा घाटी पर इस कदर कहर बरपाया कि ग्रामीण आज तक इस कहर से उभर नहीं पाए हैं. घाटी के भंकोली सहित अगोड़ा और दासड़ा गांव लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक शासन प्रशासन को इनका दर्द नहीं दिख सका है. जबकि विस्थापन को लेकर इन तीनों गांव का भू वैज्ञानिक सर्वे भी कर चुके हैं. अभी तक सर्वे की फ़ाइल कहां अटकी हुई है, इस सवाल का जवाब न तो ग्रामीणों को पता है और न ही प्रशासन को.

एक हल्की सी बरसात आज भी ग्रामीणों में भय की स्थिति पैदा कर देती है. ग्रामीणों का कहना है कि 1991 के भूकम्प के बाद अस्सी गंगा घाटी के भंकोली गांव के समीप उसी पहाड़ पर भूस्खलन शुरू हुआ जिस पर पूरा गांव बसा हुआ है. साथ ही इसका असर समीप के गांव अगोड़ा और दासड़ा पर भी देखने को मिला.

कुछ वर्ष प्रकृति चुप रही तो वर्ष 2012 और 13 की आपदा ने इस कदर कहर बरपाया कि गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्ते भी ध्वस्त हो गए, जो आज भी खतरा बने हुए हैं. ऊपर से पत्थर आने का खतरा तो नीचे बड़ी खाई मुंह खोले खड़ी है.

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में ग्रामीण घरों में कैद से हो जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी आज भंकोली सहित अगोड़ा और दासड़ा गांव का विस्थापन के लिए शासन प्रशासन के पास किसी प्रकार की योजना नहीं है.

भंकोली गांव के प्रधान महादेव सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रशासन ने गांव के विस्थापन के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मांगा था. ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को सौंप दिया था.

भंकोली अगोड़ा और दासड़ा गांव का कब होगा विस्थापन

उसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से कहा कि वह स्वयं कहीं सुरक्षित स्थान चयनित करें. उसके बाद ग्रामीणों ने भूमि चयन का प्रस्ताव भी प्रशासन को दिया. उसके बाद तीन गांव का सर्वे भू वैज्ञानिकों ने किया, लेकिन सर्वे के बाद क्या हुआ इसको लेकर ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं.


उत्तरकाशीः 1991 के भूकम्प और उसके बाद 2012-13 की आपदा ने अस्सी गंगा घाटी पर इस कदर कहर बरपाया कि ग्रामीण आज तक इस कहर से उभर नहीं पाए हैं. घाटी के भंकोली सहित अगोड़ा और दासड़ा गांव लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक शासन प्रशासन को इनका दर्द नहीं दिख सका है. जबकि विस्थापन को लेकर इन तीनों गांव का भू वैज्ञानिक सर्वे भी कर चुके हैं. अभी तक सर्वे की फ़ाइल कहां अटकी हुई है, इस सवाल का जवाब न तो ग्रामीणों को पता है और न ही प्रशासन को.

एक हल्की सी बरसात आज भी ग्रामीणों में भय की स्थिति पैदा कर देती है. ग्रामीणों का कहना है कि 1991 के भूकम्प के बाद अस्सी गंगा घाटी के भंकोली गांव के समीप उसी पहाड़ पर भूस्खलन शुरू हुआ जिस पर पूरा गांव बसा हुआ है. साथ ही इसका असर समीप के गांव अगोड़ा और दासड़ा पर भी देखने को मिला.

कुछ वर्ष प्रकृति चुप रही तो वर्ष 2012 और 13 की आपदा ने इस कदर कहर बरपाया कि गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्ते भी ध्वस्त हो गए, जो आज भी खतरा बने हुए हैं. ऊपर से पत्थर आने का खतरा तो नीचे बड़ी खाई मुंह खोले खड़ी है.

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में ग्रामीण घरों में कैद से हो जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी आज भंकोली सहित अगोड़ा और दासड़ा गांव का विस्थापन के लिए शासन प्रशासन के पास किसी प्रकार की योजना नहीं है.

भंकोली गांव के प्रधान महादेव सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रशासन ने गांव के विस्थापन के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मांगा था. ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को सौंप दिया था.

भंकोली अगोड़ा और दासड़ा गांव का कब होगा विस्थापन

उसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से कहा कि वह स्वयं कहीं सुरक्षित स्थान चयनित करें. उसके बाद ग्रामीणों ने भूमि चयन का प्रस्ताव भी प्रशासन को दिया. उसके बाद तीन गांव का सर्वे भू वैज्ञानिकों ने किया, लेकिन सर्वे के बाद क्या हुआ इसको लेकर ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं.

Intro:उत्तरकाशी। पहले 1991 के भूकम्प और उसके बाद 2012-13 की आपदा ने अस्सी गंगा घाटी पर प्रकृति ने इस कदर कहर बरपाया कि घाटी के गांव के ग्रामीण आज तक इस कहर से उभर नहीं पाए हैं। घाटी के भंकोली सहित अगोड़ा और दासड़ा गांव तीन गांव लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक शासन प्रशासन को इनका दर्द नहीं दिख पाया है। जबकि विस्थापन को लेकर इन तीनों गांव का भू वैज्ञानिक सर्वे भी कर चुके हैं। लेकिन अभी तक सर्वे की फ़ाइल कहाँ पर अटक कर रह गयी है। इस सवाल का न ही ग्रामीणों को पता है और न ही प्रशासन के पास इसका जवाब है। एक हल्की सी बरसात आज भी ग्रामीणों में भय की स्थिति पैदा कर देती है।


Body:वीओ- 1. ग्रामीणों का कहना है कि 1991 के भूकम्प के बाद अस्सी गंगा घाटी के भंकोली गांव के समीप उसी पहाड़ पर भूस्खलन शुरू हुआ। जिस पर पूरा गांव बसा हुआ है। साथ ही इसका असर समीप के गांव अगोड़ा और दासड़ा पर भी देखने को मिला। कुछ वर्षों प्रकृति चुप रही। तो वर्ष 2012 और 13 की आपदा ने इस कदर कहर बरपाया कि गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्ते भी ध्वस्त हो गए। जो आज भी खतरा बने खड़े हैं। ऊपर से पत्थर आने का खतरा तो नीचे बड़ी खाई मुँह खोले खड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में ग्रामीण घरों में कैद से हो जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी आज भी भंकोली सहित अगोड़ा और दासड़ा गांव का विस्थापन के लिए शासन प्रशासन के पास किसी प्रकार की योजना नहीं है।


Conclusion:वीओ- 2, भंकोली गांव के प्रधान महादेव सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रशासन में गांव के विस्थापन के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मांगा था। ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को सौंप दिया था। उसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से कहा कि वह स्वयं कहीं सुरक्षित स्थान चयनित करें। उसके बाद ग्रामीणों ने भूमि चयन का प्रस्ताव भी प्रशासन को दिया। उसके बाद तीन गांव का सर्वे भू वैज्ञानिकों ने किया। लेकिन सर्वे के बाद क्या हुआ। इसको लेकर ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। बाईट- महादेव सिंह,प्रधान भंकोली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.