उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मल्ला गांव में भालू के हमले के बाद ग्रामीण खौफजदा हैं. शुक्रवार को मल्ला गांव में गौशाला गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया था. भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को मल्ला गांव की रहने वाली मगनी देवी (60) गांव के पास ही बनी अपनी गौशाला में घास लेने गई थी. तभी अचानक भालू ने मगनी देवी पर हमला कर दिया. हमले की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह भालू को भगाकर महिला की जान बचाई. भालू के हमले में मगनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ें- मम्मी के घर लौटते ही प्रेमी को भगाया और खुद खिड़की से कूदी किशोरी
ग्रामीणों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल मगनी देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल महिला के उपचार के लिए मुआवजे की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.