उत्तरकाशी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां एक ओर पूरे देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर ग्राम स्तर पर भी ग्राम प्रधान ने भी कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में भटवाड़ी प्रखंड के सबसे बड़े उत्तरों गांव के ग्राम प्रधान ने गांव में बाहरी व्यक्ति के घुसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
भटवाड़ी प्रखंड के उत्तरों गांव के ग्राम प्रधान धर्मवीर पंवार ने बताया कि वह कोरोना वायरस को लेकर गांव में पूरी सजगता बरत रहे हैं. साथ ही गांव में जन जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. वहीं इस सम्बंध में गांव के मुख्य द्वार पर भी पोस्टर लगाकर चेतावनी जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: COVID 19: सुनसान शहर में गूंज रही है देहरादून घंटाघर की टिक-टिक, कभी शोर के बीच दब जाती थी आवाज
साथ ही गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह बिना मेडिकल चेकअप के गांव में प्रवेश न करें. इसके अलावा गांव के किसी भी व्यक्ति से बेवजह मिलने की कोशिश न करें. जिससे कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके.