ETV Bharat / state

ऐतिहासिक मंगसीर की बग्वाल का रंगारंग आगाज, हरीश रावत ने उत्तरकाशी को बताया देश की धरोहर - उत्तराखंड बग्वाल त्योहार

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मंगसीर की बग्वाल का विधिवत शुभारंभ किया. बग्वाल के आयोजनकर्ता अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से गढ़ संग्रहालय के माध्यम से लोगों को पुरानी गढ़ संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है.

मगसीर की बग्वाल
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 5:37 PM IST

उत्तरकाशीः बीते कई सालों से मनाई जाने वाली दो दिवसीय मंगसीर की बग्वाल का रंगारंग आगाज हो गया है. बग्वाल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया. जहां पर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से जौनसारी वाद्य यंत्रों और स्थानीय ढोल दमाऊं के साथ बग्वाल शुरू हुआ. इस दौरान जौनसारी गीतों के साथ पूरे शहर में झांकी निकाली गई.

ऐतिहासिक मंगसीर की बग्वाल का रंगारंग आगाज.

वहीं, बग्वाल के आयोजनकर्ता अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से गढ़ संग्रहालय के माध्यम से लोगों को पुरानी गढ़ संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है. बता दें कि, अनघा माउंटेन एसोसिएशन बीते 12 सालों से उत्तरकाशी में मंगसीर (मंगशीर्ष) की बग्वाल का आयोजन करवा रहा है. इस साल भी एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मंगसीर की बग्वाल का विधिवत शुभारंभ किया.

bagwal
मंगसीर की बग्वाल का शुभारंभ करते पूर्व सीएम हरीश रावत.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पर मंडरा रहा है बड़े भूकंप का खतरा, भूगर्भ शास्त्रियों ने बताया ये कारण

इस बार गढ़ संग्रहालय को वृहद रूप दिया गया है. जिसमें उत्तरकाशी के विभिन्न गांव से एकत्रित गढ़ सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है. साथ ही गढ़ भोज में यहां के प्राकृतिक भोज के साथ उनके औषधीय गुणों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

bagwal
मंगसीर की बग्वाल में लगी गढ़ संग्रहालय.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तरकाशी राज्य ही नहीं बल्कि देश की धरोहर है. क्योंकि, यहां पर प्राकृतिक संपदा के साथ ऐसी संस्कृति का गठजोड़ है. जिसका कोई भी सानी नहीं है. वहीं, बग्वाल में भाग लेने के लिए जनपद के दूरस्थ गांव से भी ग्रामीण रामलीला मैदान में पहुंच रहे हैं.

उत्तरकाशीः बीते कई सालों से मनाई जाने वाली दो दिवसीय मंगसीर की बग्वाल का रंगारंग आगाज हो गया है. बग्वाल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया. जहां पर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से जौनसारी वाद्य यंत्रों और स्थानीय ढोल दमाऊं के साथ बग्वाल शुरू हुआ. इस दौरान जौनसारी गीतों के साथ पूरे शहर में झांकी निकाली गई.

ऐतिहासिक मंगसीर की बग्वाल का रंगारंग आगाज.

वहीं, बग्वाल के आयोजनकर्ता अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से गढ़ संग्रहालय के माध्यम से लोगों को पुरानी गढ़ संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है. बता दें कि, अनघा माउंटेन एसोसिएशन बीते 12 सालों से उत्तरकाशी में मंगसीर (मंगशीर्ष) की बग्वाल का आयोजन करवा रहा है. इस साल भी एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मंगसीर की बग्वाल का विधिवत शुभारंभ किया.

bagwal
मंगसीर की बग्वाल का शुभारंभ करते पूर्व सीएम हरीश रावत.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पर मंडरा रहा है बड़े भूकंप का खतरा, भूगर्भ शास्त्रियों ने बताया ये कारण

इस बार गढ़ संग्रहालय को वृहद रूप दिया गया है. जिसमें उत्तरकाशी के विभिन्न गांव से एकत्रित गढ़ सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है. साथ ही गढ़ भोज में यहां के प्राकृतिक भोज के साथ उनके औषधीय गुणों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

bagwal
मंगसीर की बग्वाल में लगी गढ़ संग्रहालय.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तरकाशी राज्य ही नहीं बल्कि देश की धरोहर है. क्योंकि, यहां पर प्राकृतिक संपदा के साथ ऐसी संस्कृति का गठजोड़ है. जिसका कोई भी सानी नहीं है. वहीं, बग्वाल में भाग लेने के लिए जनपद के दूरस्थ गांव से भी ग्रामीण रामलीला मैदान में पहुंच रहे हैं.

Intro:उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में विगत कई वर्षों से मनाई जाने वाली दो दिवसीय मंगशीर्ष की बग्वाल का रंगारंग आगाज हुआ। जौनसारी वाद्य यंत्रों और स्थानीय ढोल दमाऊं के साथ बग्वाल का शुभारंभ बाबा काशी काशी विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुआ। उसके बाद जौनसारी गीतों के साथ पूरे शहर में झांकी निकालकर सभी लोग रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहाँ पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्ववलित कर बग्वाल का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही बग्वाल के आयोजनकर्ता अनघा माउंटेन एसोसिएशन की और से गढ़ संग्रालय के माध्यम से लोगों को पुरानी गढ़ संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है। Body:वीओ-1, अनघा माउंटेन एसोसिएशन विगत 12 वर्षो से उत्तरकाशी में मंगशीर्ष की बग्वाल का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष भी इसी क्रम में एसोसिएशन की और से इसे भव्य रूप दिया गया है। साथ ही गढ़ संग्राहलय को वृहद रूप दिया गया है। जिसमे उत्तरकाशी के विभिन्न गांव से एकत्रित गढ़ सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है। साथ ही गढ़ भोज में यहां के प्राकृतिक भोज के साथ उनके औषधीय गुणों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। Conclusion:वीओ-2, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मंगशीर्ष की बग्वाल का विधिवत शुभारम्भ किया। साथ ही हरीश रावत ने कहा उत्तरकाशी राज्य ही नहीं बल्कि देश की धरोहर है। क्योंकि यहां पर प्राकृतिक संपदा के साथ ऐसी संस्कृति का गठजोड़ है। जिसका कोई भी सानी नहीं है। वहीं बग्वाल में भाग लेने के लिए जनपद के दूरस्थ गांव से भी ग्रामीण रामलीला मैदान में पहुंच रहे हैं। बाईट- हरीश रावत,पूर्व सीएम उत्तराखंड।
Last Updated : Nov 25, 2019, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.