उत्तरकाशीः बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा के गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा के दौरान बन रही डॉक्यूमेंट्री सॉन्ग ऑफ रिवर में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान के साथ उत्तरकाशी के कलाकार भी नजर आएंगे. इतना ही नहीं लोकगीत बाजूबंद, झोड़ा-पवाड़ा भी सुनाई देंगे. इसके लिए म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु के साथ संवेदना समूह के कलाकारों ने हर्षिल में ढोल-दमाऊं के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं, बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर के साथ काम करने पर स्थानीय कलाकार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
बता दें कि म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने बीती 10 अक्टूबर को गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के दौरान वे गंगा और गंगा के किनारे रहने वाली संस्कृति और परंपरा पर सॉन्ग ऑफ रिवर थीम के साथ डिज्नी हॉटस्टार के लिए म्यूजिकल डॉक्यूमेंट्री तैयार कर रहे हैं. इसके तहत बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान भी हर्षिल पहुंचे हैं. जहां पर बुधवार को उत्तरकाशी के लोक नाट्य दल संवेदना समूह ने बॉलीवुड स्टारों के साथ ढोल-दमाऊं और हुड़के के साथ शूटिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान पहुंचे हर्षिल, बॉर्डर विकास मेले के लिए उत्तराखंड पुलिस को दी बधाई
संवेदना समूह के अध्यक्ष जय प्रकाश राणा ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में समूह के युवा कलाकार संजय पंवार, दीप्ति, सिमरन, अंकित पंवार लोकगीतों के लिए अपनी आवाज देंगे. समूह के म्यूजिक डायरेक्टर अजय नौटियाल ने इन लोकगीतों और धुनों को तैयार किया है और उनका संगीत भी रहेगा. इसके अलावा ढोल और दमाऊं समेत ढोलक पर जय प्रकाश राणा और प्रदीप बिष्ट समूह के अन्य कलाकार मोहित चौहान और शांतनु मोइत्रा के साथ शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इससे पहाड़ी लोकगीतों को बॉलीवुड में भी अपनी पहचान मिल सकेगी.