ETV Bharat / state

गंगा मां के उद्गम स्थल पर दीवारों को फिर से 'जिंदा' कर रहे दो चित्रकार

गंगा मां के उद्गम स्थल उत्तरकाशी की दीवारों को सुंदर बना रहे हैं मुकुल बडोनी और उत्तम रावत. ये दोनों अपनी चित्रकारी से शहर में बदहाल हो चुकी दीवारों को सजा रहे हैं.

उत्तरकाशी में दो कलाकार पेश कर रहे मिसाल
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 2:30 PM IST

उत्तरकाशी: खूबसूरत चित्रों को देख हर किसी की सुबह तरोताजा हो जाती है. अब इस प्रकार की चित्रकारी शहर की दीवारों पर भी देखने को मिल रही है. भगवान शिव के अनेक रुपों सहित कई खूबसूरत चित्रों को शहर की दीवारों पर बनाने का बीड़ा उठाया है नगर के दो युवा चित्रकार उत्तम रावत और मुकुल बडोनी ने. ये दोनों अपनी चित्रकारी से शहर की बदहाल हो चुकी दीवारों को सजा रहे हैं. इन दोनों युवा चित्रकारों ने इस नेक काम की शुरुआत शहर के विश्वनाथ चौक से की. उनका कहना है कि शहर सभी दीवारों को वे अपनी सुंदर चित्रकारी से खूबसूरत बनाएंगे.

शहर में चित्रकारी के नमूने

पढ़ेंः मां देवी धार महोत्सव: खड़ी चढ़ाई पर रस्सों के सहारे देव रथों को पहुंचाया गया मंदिर

कहते हैं कि दिल में कुछ करने की चाह और मन में सकारात्मक विचार हो तो आप समाज को अपना अहम योगदान दे सकते हैं. ऐसे ही विचारों के साथ नगर के दो युवा चित्रकारों उत्तम रावत और मुकुल बडोनी ने अपने नए सफर की शुरूआत की है. ये दोनों ऋषिकेश और उत्तरकाशी में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की कई दीवारों को अपनी चित्रकारी से खूबसूरत बना चुके हैं. दोनों ने उत्तरकाशी में विश्वनाथ चौक पर भगवान शिव की खूबसूरत पेंटिंग और चित्रकारी से अभियान की शुरुआत की है.

amazing painting by two locals on street wall
गंगा मां के उद्गम स्थल फिर जिंदा हो रही दीवारें

पढ़ेंः सावन में शांत मुद्रा में रहते हैं भगवान शिव, कलयुग में उत्तरकाशी का है खास महत्व

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चित्रकार मुकुल बडोनी ने कहा कि वे शहर की दीवारों को सजाने के लिए मॉर्डन आर्ट सहित स्प्रे आर्ट और अन्य विधाओं का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा शहर की कुछ दीवारों पर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए भी चित्रकारी करेंगे. जैसे कि महिलाओं के सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या को रोकने सहित बाल मजदूरी को दूर करने के संदेश भी दीवारों पर चित्रकारी के माध्यम से दिया जाएगा.

amazing painting by two locals on street wall
उत्तम और मुकुल ने शहर को सुंदर और जागरुक बनाने का जिम्मा लिया.

उत्तरकाशी: खूबसूरत चित्रों को देख हर किसी की सुबह तरोताजा हो जाती है. अब इस प्रकार की चित्रकारी शहर की दीवारों पर भी देखने को मिल रही है. भगवान शिव के अनेक रुपों सहित कई खूबसूरत चित्रों को शहर की दीवारों पर बनाने का बीड़ा उठाया है नगर के दो युवा चित्रकार उत्तम रावत और मुकुल बडोनी ने. ये दोनों अपनी चित्रकारी से शहर की बदहाल हो चुकी दीवारों को सजा रहे हैं. इन दोनों युवा चित्रकारों ने इस नेक काम की शुरुआत शहर के विश्वनाथ चौक से की. उनका कहना है कि शहर सभी दीवारों को वे अपनी सुंदर चित्रकारी से खूबसूरत बनाएंगे.

शहर में चित्रकारी के नमूने

पढ़ेंः मां देवी धार महोत्सव: खड़ी चढ़ाई पर रस्सों के सहारे देव रथों को पहुंचाया गया मंदिर

कहते हैं कि दिल में कुछ करने की चाह और मन में सकारात्मक विचार हो तो आप समाज को अपना अहम योगदान दे सकते हैं. ऐसे ही विचारों के साथ नगर के दो युवा चित्रकारों उत्तम रावत और मुकुल बडोनी ने अपने नए सफर की शुरूआत की है. ये दोनों ऋषिकेश और उत्तरकाशी में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की कई दीवारों को अपनी चित्रकारी से खूबसूरत बना चुके हैं. दोनों ने उत्तरकाशी में विश्वनाथ चौक पर भगवान शिव की खूबसूरत पेंटिंग और चित्रकारी से अभियान की शुरुआत की है.

amazing painting by two locals on street wall
गंगा मां के उद्गम स्थल फिर जिंदा हो रही दीवारें

पढ़ेंः सावन में शांत मुद्रा में रहते हैं भगवान शिव, कलयुग में उत्तरकाशी का है खास महत्व

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चित्रकार मुकुल बडोनी ने कहा कि वे शहर की दीवारों को सजाने के लिए मॉर्डन आर्ट सहित स्प्रे आर्ट और अन्य विधाओं का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा शहर की कुछ दीवारों पर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए भी चित्रकारी करेंगे. जैसे कि महिलाओं के सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या को रोकने सहित बाल मजदूरी को दूर करने के संदेश भी दीवारों पर चित्रकारी के माध्यम से दिया जाएगा.

amazing painting by two locals on street wall
उत्तम और मुकुल ने शहर को सुंदर और जागरुक बनाने का जिम्मा लिया.
Intro:उत्तरकाशी जनपद के दो चित्रकार उत्तम रावत और मुकुल बडोनी जो कि नगर क्षेत्र की दीवारों को अपनी पेंटिंग और चित्रकारी से सवार रहे हैं। चित्रकारों ने इसकी शुरुआत नगर के मुख्य विश्वनाथ चौक से की है। वह शहर की सभी दीवारों पर चित्रकारी करेंगे। उत्तरकाशी। खूबसूरत चित्रों और पेंटिंग को देख हर किसी की सुबह तरोताजा हो जाती है। अब इस प्रकार की चित्रकारी शहर की दीवारों पर भी देखने को मिल रही है। भगवान शिव सहित खूबसूरत चित्रों को देख शहर के हर व्यक्ति की सुबह की शुरुआत हो। ऐसा ही कुछ बीड़ा उठाया है नगर के दो युवा चित्रकारों उत्तम रावत और मुकुल बडोनी,जो कि अपनी पेंटिंग और चित्रकारी से शहर की राजीनीतिक और अन्य पोस्टरों से बदसूरत हो चुकी दीवारों को सजा चुके हैं। दोनों युवा चित्रकारों ने इस नेक काम की शुरुआत विश्वनाथ चौक से कर चुके हैं। उनका कहना है कि शहर सभी दीवारों को वह अपनी सुंदर चित्रकारी से खूबसूरत बनाएंगे।


Body:वीओ-1, कहते हैं कि दिल में कुछ करने की चाह और मन मे सकारात्मक विचार हो,तो आप समाज को अपना अहम योगदान दे सकते हैं। ऐसे ही विचारों के साथ नगर के दो युवा चित्रकारों ने अपने नए सफर शुरू किया है। जहां इन दोनों युवाओं पहले ऋषिकेश और उत्तरकाशी में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की और से कई दीवारों को अपनी चित्रकारी से खूबसूरत बनाया। तो अब दोनों चित्रकार उत्तम रावत और मुकुल बडोनी इस सफर को निस्वार्थ भाव से शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए शुरू कर रहे हैं। दोनों चित्रकारों ने विश्वनाथ चौक पर भगवान शिव पर आधारित खूबसूरत पेंटिंग और चित्रकारी की है। शिव के अनन्त रूप को उन्होंने चित्रों के रूप में खूबसूरत प्रदर्शित करने की कोशिश की है।


Conclusion:वीओ-2, चित्रकार मुकुल बडोनी ने कहा कि वह शहर की दीवारों को सजाने के लिए मॉर्डन आर्ट सहित स्प्रे आर्ट और अन्य विधाओं का प्रयोग कर रहे हैं। जहां अभी वह दोनों शहर की दीवारों पर खूबसूरती को प्रदर्शित कर रहे हैं। साथ ही शहर की कुछ दीवारों पर समाज मे फैली कुरूतियो को दूर करने के लिए भी चित्रकारी करेंगे। जैसे कि महिलाओं के सशक्तिकरण सहित भ्रूण हत्या को रोकने सहित बाल मजदूरी को दूर करने के संदेश के साथ शहर की दीवारों पर चित्रकारी करेंगे। वहीं शहर की दीवारों पर हुई अब तक कि पेंटिंग को देख स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से आने वाले पर्यटक भी आकर्षित हो रहे हैं। बाईट- मुकुल बडोनी,युवा चित्रकार,उत्तरकाशी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.