उत्तरकाशी: खूबसूरत चित्रों को देख हर किसी की सुबह तरोताजा हो जाती है. अब इस प्रकार की चित्रकारी शहर की दीवारों पर भी देखने को मिल रही है. भगवान शिव के अनेक रुपों सहित कई खूबसूरत चित्रों को शहर की दीवारों पर बनाने का बीड़ा उठाया है नगर के दो युवा चित्रकार उत्तम रावत और मुकुल बडोनी ने. ये दोनों अपनी चित्रकारी से शहर की बदहाल हो चुकी दीवारों को सजा रहे हैं. इन दोनों युवा चित्रकारों ने इस नेक काम की शुरुआत शहर के विश्वनाथ चौक से की. उनका कहना है कि शहर सभी दीवारों को वे अपनी सुंदर चित्रकारी से खूबसूरत बनाएंगे.
पढ़ेंः मां देवी धार महोत्सव: खड़ी चढ़ाई पर रस्सों के सहारे देव रथों को पहुंचाया गया मंदिर
कहते हैं कि दिल में कुछ करने की चाह और मन में सकारात्मक विचार हो तो आप समाज को अपना अहम योगदान दे सकते हैं. ऐसे ही विचारों के साथ नगर के दो युवा चित्रकारों उत्तम रावत और मुकुल बडोनी ने अपने नए सफर की शुरूआत की है. ये दोनों ऋषिकेश और उत्तरकाशी में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की कई दीवारों को अपनी चित्रकारी से खूबसूरत बना चुके हैं. दोनों ने उत्तरकाशी में विश्वनाथ चौक पर भगवान शिव की खूबसूरत पेंटिंग और चित्रकारी से अभियान की शुरुआत की है.
पढ़ेंः सावन में शांत मुद्रा में रहते हैं भगवान शिव, कलयुग में उत्तरकाशी का है खास महत्व
ईटीवी भारत से खास बातचीत में चित्रकार मुकुल बडोनी ने कहा कि वे शहर की दीवारों को सजाने के लिए मॉर्डन आर्ट सहित स्प्रे आर्ट और अन्य विधाओं का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा शहर की कुछ दीवारों पर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए भी चित्रकारी करेंगे. जैसे कि महिलाओं के सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या को रोकने सहित बाल मजदूरी को दूर करने के संदेश भी दीवारों पर चित्रकारी के माध्यम से दिया जाएगा.