ETV Bharat / state

मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 9:48 AM IST

स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने मेजर पर धोखाधड़ी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेजर ने ट्रैकिंग के दौरान सामान और गाइड सहित पोर्टरों का भुगतान नहीं किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आर्मी के मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

उत्तरकाशी: जनपद के एक ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक ने एक मेजर पर ट्रैकिंग के दौरान सामान और गाइड सहित पोर्टर के भुगतान के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर भी दी है.

आर्मी के मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 मई को सेना का एक दल मेजर विकास शुक्ला के नेतृत्व में केदारडोम एक्सपीडिशन के लिए उनके दो गाइड और दस पोर्टर बेस कैम्प तक पहुंचाने के लिए अनुबंध किया गया था. लेकिन जैसे ही मेजर के नेतृत्व वाली आर्मी की टीम भोजबासा पहुंची, तो रात को जवानों ने पोर्टरों के साथ बदसूलकी की. आरोप है कि मेजर मात्र दो दिन का भुगतान करने की बात कह रहा है.

पढ़ें- जसोदा राणा ने फिर कब्जायी उत्तरकाशी जिला पंचायत की कुर्सी, Etv भारत को फोन कर बोलीं- मिला न्याय

वहीं, इस मामले में कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि ट्रैकिंग एजेंसी की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

उत्तरकाशी: जनपद के एक ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक ने एक मेजर पर ट्रैकिंग के दौरान सामान और गाइड सहित पोर्टर के भुगतान के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर भी दी है.

आर्मी के मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 मई को सेना का एक दल मेजर विकास शुक्ला के नेतृत्व में केदारडोम एक्सपीडिशन के लिए उनके दो गाइड और दस पोर्टर बेस कैम्प तक पहुंचाने के लिए अनुबंध किया गया था. लेकिन जैसे ही मेजर के नेतृत्व वाली आर्मी की टीम भोजबासा पहुंची, तो रात को जवानों ने पोर्टरों के साथ बदसूलकी की. आरोप है कि मेजर मात्र दो दिन का भुगतान करने की बात कह रहा है.

पढ़ें- जसोदा राणा ने फिर कब्जायी उत्तरकाशी जिला पंचायत की कुर्सी, Etv भारत को फोन कर बोलीं- मिला न्याय

वहीं, इस मामले में कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि ट्रैकिंग एजेंसी की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

Intro:हेडलाइन- ग्रुप लीडर पर लेन देन में धोखाधड़ी का आरोप।। उत्तरकाशी। जनपद के एक ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक ने आर्मी के एक मेजर पर ट्रैकिंग के दौरान सामान और गाइड सहित पोर्टर के भुगतान के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर में कहा कि मेजर केदारडोम एक्सपीडिशन का ग्रुप लीडर था और जो लेन देन तय हुआ था,उसका भुगतान नहीं किया गया। साथ ही भोजबासा में पोर्टरों के साथ भी ग्रुप के जवानों ने बदसलूकी की थी।


Body:वीओ-1, स्नो स्पाइडर माउंटेन एन्ड ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 मई को सेना का एक दल मेजर विकास शुक्ला के नेतृत्व में केदारडोम एक्सपीडिशन के लिए उनके दो गाइड और दस पोर्टर बेस कैम्प तक पहुचाने के लिए अनुबंध किया गया था। जिसके तहत भुगतान का अनुबंध हुआ था। लेकिन जैसे ही मेजर के नेतृत्व वाली आर्मी की टीम भोजबासा पहुंचे। तो रात को जवानों ने पोर्टरों के साथ बदसूलकी की। साथ ही भागवत सेमवाल ने कहा कि अब मेजर मात्र दो दिन का भुगतान करने की बात कह रहा है और उत्तरकाशी से अपने ग्रुप के साथ रवाना हो गया।


Conclusion:वीओ-2, कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि ट्रैकिंग एजेंसी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। कहा कि जांच के तथ्यों पर अभियोग दर्ज किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.