उत्तरकाशी: उत्तराखंड से लगी चीन सीमा के नजदीक चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ अभ्यास की गतिविधियां जारी हैं. सोमवार को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के मल्टीपर्पज विमान एएन-32 ने सफल लैंडिंग की. जिससे भारतीय वायुसेना और सेना के जवान उतरे और हवाई पट्टी का निरीक्षण कर फौरन विमान में बैठ कर वापस लौटे. यह वायुसेना और सेना का संयुक्त अभ्यास बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को भारतीय वायुसेना की कम्युनिकेशन टीम बरेली से पहुंची. उसके बाद एएन-32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सफल लैंडिंग की. विमान से वायुसेना के अधिकारियों व सेना के जवान उतरे और कुछ देर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर वापस विमान में सवार होकर लौटे गए. इससे पूर्व भी एएन-32 विमान कई बार चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर लैंड कर चुका है.
पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट: 2024 तक प्रदेश की 584 अवैध मलिन बस्तियां सुरक्षित, और भी बहुत कुछ...
बता दें कि विगत दो वर्षों से भारतीय वायुसेना के विमानों का सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर अभ्यास का दौरा जारी है. चीन सीमा से नजदीक होने के कारण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी भारतीय सेना और वायुसेना के लिए आपातकालीन स्थिति में रसद व अन्य सामग्री पहुंचाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे पूर्व चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनकू, अपाचे, डोजियर और एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी सफल लैंडिंग और टेकऑफ कर चुके हैं.