उत्तरकाशी: UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तार उत्तरकाशी के जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का करोड़ों की लागत वाला सांकरी रिजॉर्ट सरकारी जमीन पर बना है. रविवार को सांकरी पहुंची उत्तरकाशी जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने पूरे दिन हाकम की अवैध कब्जे वाली जमीन का नाप जोख और चिन्हीकरण किया.
नाप जोख करने पर पता चला कि हाकम सिंह ने राज्य सरकार की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया है, जिस पर उसने तीन भवन बनाए हैं, जबकि वन्यजीव गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क की 0.907 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया है. जहां उसने दो भवन व 130 सेब पेड़ों का बागीचा तैयार किया है, जबकि हाकम सिंह का आलीशान सांकरी रिजॉर्ट लोनिवि, राजस्व व वन विभाग की भूमि पर संयुक्त रूप से बना है.
अवैध कब्जे की पुष्टि के बाद अब प्रशासन ने हाकम सिंह को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद अवैध कब्जा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. करोड़ों की संपत्ति के मालिक हाकम सिंह को जिला प्रशासन ने जहां एक सप्ताह का नोटिस जारी किया है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ सेक्शन 34 के तहत उसे नोटिस जारी किया है.
पढ़ें- Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे, काले कारनामों का खोला चिट्ठा!
सांकरी में रविवार को एडीएम तीरथपाल सिंह, वन्य जीव गोविंद पशु विहार के उप निदेशक डीपी बलोनी, राजस्व प्रशासन और पुलिस टीम नाप जोख करने पहुंची थी. एडीएम तीरथपाल सिंह ने बताया कि जांच में हाकम सिंह का रिजॉर्ट और अन्य संपति राज्य सरकार की भूमि पर पाई गई है. वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क उप निदेशक डीपी बलोनी ने बताया कि विभागीय जमीन पर भी हाकम ने अवैध निर्माण किया है. हाकम के यहां दो-दो नोटिस चस्पा दिए गए हैं.
अब आगे प्रशासन और वन विभाग हाकम का अवैध कब्जा बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करता है या फिर कुछ और तरीके से अवैध कब्जा छुड़वाता है, इस पर सबकी नजर है. डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने पर हाकम को नोटिस दिया ह. प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करेगा.