उत्तरकाशी: देश के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं. इस लॉकडाउन के दौरान जनपद में किसी प्रकार की खाद्य आपूर्ति की स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, साथ ही कीमतों में किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो, इसको देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी खाद्य दुकानों में निरीक्षण किया.
पूरे राज्य में चल रहे लॉकडाउन के चलते स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा चिंता खाद्य सामग्री की है. जिसको देखते हुए नायब तहसीलदार जोशियाड़ा सहित जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनपद मुख्यालय के सभी खाद्यान और परचून की दुकानों में खाद्यान सामग्री के स्टॉक की चेकिंग की. तहसील प्रशासन की टीम ने दुकानदारों से सभी चीजों के कीमतों की जानकारी भी ली. जिससे कि लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की कालाबाजरी न हो सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते पंचकोसी वारुणी यात्रा पर लगी रोक, निर्देश पालन करने की भी अपील
नायब तहसीलदार जोशियाड़ा प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रथम चरण में सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया, साथ ही सभी दुकानों में खाद्य सामग्री का स्टॉक पूर्ण पाया गया. उन्होंने दुकानदारों से कालाबाजारी न करने के लिए कहा हैय साथ ही ये भी हिदायद दी है कि कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.