उत्तरकाशी: यमुना घाटी के बड़कोट थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी के पिता ने बड़कोट थाने में गांव के ही एक 19 वर्षीय युवक के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म की शिकायत की है. पुलिस ने तहरीर पर गांव में दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
बड़कोट थानाध्यक्ष दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि पिता द्वारा की गई तहरीर में बताया गया कि बीते शुक्रवार (27 नवंबर) को उनकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. तभी गांव का एक 19 वर्षीय युवक उनके घर पर आ धमका और किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़ित के पिता भी घर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी युवक भाग गया.
ये भी पढ़ें : गोमुख में नहीं बनी है कोई झील, गंगोत्री ग्लेशियर की रेकी कर लौटी टीम
कोहली ने बताया कि उसके बाद पीड़ित के पिता ने आरोपी युवक सोहन सिंह के खिलाफ बड़कोट थाने में तहरीर दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.