उत्तरकाशीः पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र में अपने मामा के घर होली मनाने आया एक युवक टेंपो की चेपट में आ गया. हादसे में किशोर की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक एक किशोर बड़कोट से अपने मामा के घर होली मनाने के लिए पुरोला आया था. बुधवार शाम को किशोर पुरोला-गुंदीयाट गांव मोटर मार्ग पर पैदल मुख्य बाजार की ओर जा रहा था. तभी नागराजा मंदिर के पास सामने से आ रहे टेंपो ने किशोर को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक टेंपो चालक मौके से फरार हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुरोला थानाध्यक्ष ऋतुराज रावत ने बताया कि किशोर का नाम साहिल (15) है. वो पौंटी गांव, बड़कोट का रहने वाला था. घटना की सूचना के बाद किशोर के परिजन नौगांव अस्पताल में पहुंच गए हैं. साथ ही बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. चालक की गिरफ्तारी के लिए चालक के घर और अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है.