उत्तरकाशी: देर रात गंगोत्री हाईवे पर डुंडा के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब आमने-सामने से आ रही दो स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गयी. दोनों स्कूटी में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र डुंडा पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि शादी सीजन में पहाड़ों पर दुर्घटनाओं की अधिक संभावना लगातार बनी रहती हैं. देर रात स्कूटी सवार युवकों की स्कूटी आपस में भिड़ गयीं. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जिनमें से एक की मौत हो गई. घायलों की पहचान अजयपाल सिंह पुत्र जयेंद्र सिंह व सार्थक पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. जबकि मृतक की पहचान भूपेंद्र असवाल पुत्र भगवान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी पटूड़ी के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : जिला पंचायत ऑफिस में वित्तीय अनियमितताओं मामला, हाईकोर्ट ने जांच पर लगाई रोक
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए पीएचसी डुंडा पहुंचाया गया. जहां पर एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.