ETV Bharat / state

गंगोत्री धाम में ठंड लगने से साधु की मौत, बिजली और संचार सेवा भी ठप - Sadhu dies in Gangotri Dham

इन दिनों गंगोत्री धाम सफेद चादर से ढका हुआ है. बीते दिनों धाम में एक साधु की ठंड के कारण मौत हो गई.

etv bharat
गंगोत्री धाम में सुविधाओं का अभाव
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 1:47 PM IST

उत्तरकाशी: इन दिनों गंगोत्री धाम सफेद चादर से ढका हुआ है. ऐसे में यहां संचार और विद्युत सेवाएं भी पूरी तरह से ठप है. पिछले एक माह से यहां लोग अंधेरे में जीने को मजबूर है. धाम में तापमान 6 डिग्री से भी कम है. वहीं, बीते दिनों ठंड लगने के कारण यहां एक साधु मौत हो गई. साधु समाज का कहना है कि अगर धाम में बिजली और संचार सेवाएं बहाल रहती तो साधु का जीवन बच सकता था. क्योंकि साधु भी तबीयत बिगड़ने पर आमस्मिक स्वास्थ्य सेवा से सम्पर्क नहीं हो पाया और इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई.

गंगोत्री धाम में सुविधाओं का अभाव.

बता दें कि गंगोत्री धाम में इन दिनों करीब तीन से चार फीट तक बर्फ जमी है. जिस कारण वहां रह रहे साधु समाज सहित मन्दिर समिति के कर्मचारियों और मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विगत एक माह से यहां विद्युत और संचार सेवाएं ठप पड़ी हुई है. बिजली और संचार सेवा न होने से गंगोत्री धाम का साधु समाज देश-दुनिया से अलग-थलग पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें : ठंड से ठिठुर रहे बच्चों को मिली राहत, डीएम ने जारी किए छुट्टी के आदेश

साध्वी धर्मानिष्ठ गिरी का कहना है कि 26 नवम्बर से धाम में बिजली और संचार सेवाएं ठप पड़ी हुई है. ठंड के कारण एक साधु की तबीयत बिगड़ गई थी. संचार सेवा न होने के कारण किसी से संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई.

उत्तरकाशी: इन दिनों गंगोत्री धाम सफेद चादर से ढका हुआ है. ऐसे में यहां संचार और विद्युत सेवाएं भी पूरी तरह से ठप है. पिछले एक माह से यहां लोग अंधेरे में जीने को मजबूर है. धाम में तापमान 6 डिग्री से भी कम है. वहीं, बीते दिनों ठंड लगने के कारण यहां एक साधु मौत हो गई. साधु समाज का कहना है कि अगर धाम में बिजली और संचार सेवाएं बहाल रहती तो साधु का जीवन बच सकता था. क्योंकि साधु भी तबीयत बिगड़ने पर आमस्मिक स्वास्थ्य सेवा से सम्पर्क नहीं हो पाया और इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई.

गंगोत्री धाम में सुविधाओं का अभाव.

बता दें कि गंगोत्री धाम में इन दिनों करीब तीन से चार फीट तक बर्फ जमी है. जिस कारण वहां रह रहे साधु समाज सहित मन्दिर समिति के कर्मचारियों और मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विगत एक माह से यहां विद्युत और संचार सेवाएं ठप पड़ी हुई है. बिजली और संचार सेवा न होने से गंगोत्री धाम का साधु समाज देश-दुनिया से अलग-थलग पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें : ठंड से ठिठुर रहे बच्चों को मिली राहत, डीएम ने जारी किए छुट्टी के आदेश

साध्वी धर्मानिष्ठ गिरी का कहना है कि 26 नवम्बर से धाम में बिजली और संचार सेवाएं ठप पड़ी हुई है. ठंड के कारण एक साधु की तबीयत बिगड़ गई थी. संचार सेवा न होने के कारण किसी से संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई.

Intro:उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम इन दिनों सफेद चादर ओढ़े हुए है। वहीं तापमान -6 डिग्री से कम चल रहा है। इन दिनों गंगोत्री धाम में साधु समाज के साथ ही कुछ लोग अन्य निवास करते हैं। जो कि करीब एक माह से अंधेरे में है। तो वहां पर संचार सुविधा भी नहीं है। साधु समाज का कहना है कि अगर लाइट और संचार सुविधा होती,तो शायद एक साधु का जीवन बच जाता। लेकिन ठंड के कारण बीमार साधु को उपचार के लिए किसी से सम्पर्क नहीं हो पाया। Body:वीओ-1, गंगोत्री धाम में इन दिनों करीब 3 से 4 फीट तक बर्फ जमा है। जिस कारण गंगोत्री धाम में रह रहे साधु समाज सहित मन्दिर समिति के कुछ कर्मचारी और कुछ मजदूर लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धाम में गत एक माह से विधुत और संचार सेवाएं ठप पड़ी हुई है। जिस कारण ठंड में जीवन गंगोत्री धाम में बहुत ही विकट हो गया है। लाइट और संचार सेवा न होने के कारण गंगोत्री धाम का साधु समाज देश दुनिया से अलग-थलग पड़ा हुआ है। Conclusion:वीओ-2, गंगोत्री धाम को साध्वी धर्मानिष्ठ गिरी का कहना है कि 26 नवम्बर से धाम में बिजली और संचार सेवाएं ठप पड़ी हुई है। बताया कि ठंड के कारण एक साधु समाज की तबियत बिगड़ गई। संचार सेवा न होने के कारण समय से स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाई और उनकी मौत हो गई। कहा कि अभी यह हाल है तो अधिक बर्फबारी में परेशानियां बढ़ सकती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.