उत्तरकाशी: भैरव चौक स्थित ढाबे में काम करने वाला एक व्यक्ति एक सप्ताह से लापता है. परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसे परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है. लापता व्यक्ति अपने परिवार में अकेला कमाने वाला है. उसके परिवार में सहित बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. जो उसका इंतजार कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के भैरव चौक स्थित ढाबे में काम करने वाला प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल निवासी बेताल सिंह चौहान एक सप्ताह से लापता है.
व्यापारी आनंद सिंह धनाई ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनका रिश्तेदार बेताल सिंह चौहान निवासी चौंधार, टिहरी गढ़वाल जोकि भैरव चौक स्थित एक ढाबे में कुक का काम करता था. वह अचानक लापता हो गया. उसके लापता होने पर परिजनों ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस सहित एसडीआरएफ ने भी लापता व्यक्ति की खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया है.
पढ़ें: ऋषिकेश AIIMS में तीन सालों में 30 प्रतिशत बढ़े ब्रेस्ट कैंसर के मामले, जागरूकता की कमी
आनंद सिंह धनाई ने बताया कि बेताल सिंह अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाला अकेला था. वहीं, अब उसके परिवार में दो बच्चों समेत पत्नी और एक बूढ़ी मां पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है. परिवार के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया.